KANPUR: खांसी को सही करने के लिए अक्सर लोग कफ सीरप का यूज करते हैं। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि खांसी में कफ सीरप की जगह इन्हेलर का यूज ज्यादा फायदेमंद होता है। मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग में हुए फ्राइडे आईएमए टयूशंस प्रोग्राम में डॉ। आनंद कुमार ने बताया कि लंबे समय से खांसी से ग्रसित लोग जो स्मोकिंग करते हैं उन्हें रेग्यूलर इंटरवल में अपनी जांच करानी चाहिए। कार्यक्रम में डॉ। आरती लालचंदानी, डॉ। पीके माथुर, डॉ। राहुल कपूर, डॉ। के गुरनानी। डॉ। जेएस चौहान, डॉ। अर्चना भदौरिया आदि लोग मौजूद थे।

> Posted By: Inextlive