दून में 18, 594 स्टूडेंट्स ने दिया यूटीईटी एग्जाम

वेडनसडे को दून समेत स्टेट के 29 शहरों में यूटीईटी, अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन

देहरादून,

वेडनसडे को दून समेत स्टेट के 29 शहरों में टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन हुआ। एग्जाम दो पाली में आयोजित हुआ, फ‌र्स्ट सेशन में 9194 और सेकेंड सेशन में 9400 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है। दून के 31 सेंटर में एग्जाम हुआ। फ‌र्स्ट सेशन में 10878 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 9194 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। सेकेंड सेशन में 11073 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 9400 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। इस तरह से फ‌र्स्ट सेशन में 1684 जबकि सेकेंड सेशन में 1673 स्टूडेंट्स अबशेंट रहे। स्टूडेंट्स ने दोनों एग्जाम को एवरेज बताया है।

29 शहरों में 172 केंद्र

स्टेट में प्राइमरी टीचर बनने के लिए यूटीईटी फ‌र्स्ट व जूनियर टीचर बनने के लिए यूटीईटी सेकेंड का एग्जाम पास करना जरूरी होता है। एग्जाम 29 शहरों के 172 केंद्रों में आयोजित हुआ। फ‌र्स्ट एग्जाम में 61688 व सेकेंड में 56904 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। डिस्ट्रिक्ट के सीईओ मुख्य नियंत्रक की भूमिका में रहे.एग्जाम के दौरान क्लासरुम में स्टूडेंट्स के साथ कार्मिकों पर भी सख्ती बरती गई। क्लास के भीतर परीक्षा कार्य में लगे कार्मिक मोबाइल फोन व अन्य डिवाइस प्रतिबंध रहा।

Posted By: Inextlive