Lucknow: बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी गुरुवार को स्टूडेंट्स के खिले हुए चेहरे और चियर करती आवाजों से गुलजार रहा. मौका था यूनिवर्सिटी के वार्षिक ईवेंट 'उत्कर्ष-2014Ó का. जहां चालीस से भी अधिक ईवेंट और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें डांस सिंगिंग मिमिकरी रंगकारी क्विज समेत कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर बिखेरा. इसके अलावा खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. यह उत्सव तीन दिनों तक जारी रहेगा.


कई तरह के प्रोग्राम

कैंपस में एंट्री लेते ही आने वाले लोगों का स्वागत प्रतिभागियों के डांस के साथ किया गया। सोलो डांस की इस प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति दी। सागर सिंघल की परफॉरमेंस यूपी वाला ठुमका पर तो स्टूडेंट्स ने खूब जमकर सीटी भी बजाई। स्टेज के बाद एक फूड कोर्ट का आयोजन किया गया। इसमें राजधानी के प्रसिद्ध पकवानों समेत खान-पान के स्टॉल लगाए गए। इसके बाद एक तकनीकी प्रतियोगिता का सेट लगाया गया है। जहां इंजीनियरिंग के प्रतिभागियों ने रिमोट से चलने वाली रोबोट का प्रदर्शन किया। इसमें सेट पर विभिन्न ट्रैक बनाए गए थे। सबसे कम समय में ट्रैक को पार करने वाले प्रतिभागी को विजेता घोषित किया गया.

रॉक बैंड भी छाया

इस बीच स्टूडेंट्स द्वारा रॉक बैंड की प्रस्तुति के बाद संस्कृति एक धरोहर एक्ट को खूब सराहना मिली। परदे पर परछाई से दशार्या गया जीवन के सफर का एक एक्ट स्टूडेंट्स के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। स्टेडियम ग्राउंड में गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागियों ने सूफ से लेकर गजलों तक को गाया.

Posted By: Inextlive