Coronavirus in Kanpur: देश भर में कोरोनावायरस के चलते फैली महामारी से उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में एक शख्स की मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में COVID-19 से होने वाला ये छटा हादसा है। मरने वाले के बारे में कहा जा रहा है कि वह तब्लीगी जमात से आया था।

कानपुर (आईएएनएस)। Coronavirus in Kanpur: सोमवार को कानपुर के हैलट अस्पताल में एक कोरोनॉवायरस के संदिग्ध मरीज की मृत्यु हो गई। पता चला है कि इस शख्स का तब्लीगी जमात से संबंध था औऱ ये वहां गया था। बाद में जानकारी मिली कि इसका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उत्तर प्रदेश में यह छठी COVID-19 से होने वाली मृत्यु है।

सुबह ही आई थी रिपोर्ट

अस्पताल के चीफ मेडिकल सुपरिडेंट प्रोफेसर आर.के. मौर्य ने मंगलवार को बताया कि मृतक की रिपोर्ट मंगलवार सुबह ही प्राप्त हुई थी जिसमें उसे कोरोना पॉजिटिव टेस्ट किया गया था। मृतक शहर के चुन्नीगंज क्षेत्र का निवासी थे और हैलेट अस्पताल में भर्ती होने से पहले पिछले शुक्रवार से इस क्षेत्र के एक दूसरे अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।

करीबी लोगों को कर रहे हैं क्वॉरंटीन

चिकित्सा विभाग के अधिकारी अब उसके परिवार को क्वॉरंटीन कर रहे हैं। इसके साथ ही मरने वाले के संपर्क आये दूसरे लोगों को भी ट्रैक किया जा रहा है। उन लोगों के भी कथित तौर पर जमात से संबंध बताये जा रहे हैं। कानपुर के अलावा यूपी में अब बस्ती, मेरठ, वाराणसी, आगरा और बुलंदशहर में कोरोना के मरीजों की मौत हुई है।

Posted By: Molly Seth