- दिसंबर बाद आएगी शामत

- अवैध कब्जा मुक्त होगी भूमि

ALLAHABAD: बुधवार को इलाहाबाद पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी माफियाओं को धमकी भी दे गए। कहा कि दिसंबर बाद भू माफियाओं की शामत आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज हर हाल में होगा। कानून के अनुसार प्रदेश में 22 करोड़ नागरिकों को सुरक्षा की गारंटी सरकार देगी, जिसका परिणाम दिखने लगा है।

पूरे प्रदेश में अपराधियों में भय व्याप्त है। इलाहाबाद के बारे में जब देखता था, सोचता था। इलाहाबाद में तमाम ऐसे माफिया उभर गए थे, जो किसी भी गरीब की जमीन को, सार्वजनिक संपत्ति को कब्जा कर लेते थे। जमीन कब्जा करने की होड़ होती थी। उन्हें पहले ही चेतावनी दे दी गई है।

दिसंबर से एक्टिव होगी एंटी-भू माफिया टास्क फोर्स

प्रदेश में एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन कर लिया गया है। एंटी-भू माफिया टास्क फोर्स दिसंबर से एक्टिव हो जाएगी। टास्क फोर्स का काम शुरू होगा तो 43 हजार हेक्टेयर भूमि भू माफियाओं और पेशेवर अपराधियों के कब्जे से मुक्त होगी। भू-माफियाओं और पेशेवर माफियाओं द्वारा सत्ता के संरक्षण में जितनी जमीनें कब्जा की गई है, प्रदेश सरकार दिसंबर से इन्हें अपने हाथ में लेने जा रही है।

Posted By: Inextlive