उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्‍ट आ गया है। भाजपा सूबे की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। मोदी लहर में सपा-कांग्रेस का गठबंधन धराशायी रह गया। 300 से ज्‍यादा सीटें पाकर भाजपा ने अपनी ताकत का प्रदर्शन कर दिया है। भाजपा के कई बड़े-बड़े चेहरे इस चुनाव में खिल उठे हैं। इनमें एक बीजेपी नेता सबसे ज्‍यादा अंतर से जीतने वाला प्रत्‍याशी बन गया है। पढ़ें पूरी खबर...


रघुराज प्रताप सिंह (कुंडा) :कुंडा विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शानदार जीत दर्ज की है। राजा भैया को 1,36,597 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी जानकी शरण को 32,950 वोटों से संतोष करना पड़ा। यानी कि राजा भैया को कुल 1,03,647 वोटों के अंतर से जीत मिली है।श्रीकांत शर्मा (मथुरा) :भाजपा के श्रीकांत शर्मा ने मथुरा विधानसभा से जीत दर्ज की है। श्रीकांत ने कुल 1,01,161 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। शर्मा को इस चुनाव में 1,43,361 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेसी उम्मीदवार प्रदीप माथुर को 42,200 वोट मिले।National Newsinextlive fromIndia News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari