बिहार में महागठबंधन की जीत के बाद अब उत्‍तर प्रदेश में भी महागठबंधन पर सियासत गरमाने लगी है। इस बाबत यूपी के सीएम ने महागठबंधन की वकालत करके अब राजनीति के क्षेत्र में नई बहस छेड़ दी है। बता दें कि एक ओर जहां बसपा ने सपा के साथ गठबंधन की बात को सिरे नकार दिया है वहीं खुद अखिलेश यादव ऐसी बातों से हैरान हैं।

बोले अखिलेश
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि वह खुद इस तरह की बातों को सुनकर बहुत हैरान हैं। उनका कहना है कि उनको भी नहीं पता कि उन्होंने कब ऐसा कह दिया। वह खुद ही इस बात को लेकर बहुत ज्यादा कन्फ्यूज हैं। इससे पहले बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी सपा के साथ गठबंधन की बात को सिरे से नकार दिया था।
स्वामी प्रसाद मौर्या की राय
इसको लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या का कहना था कि सपा अब अगला चुनाव हारने वाली है। वहीं बीजेपी भी अपने सभी चुनाव हारती जा रही है। इसके बाद उनका ऐसा कहना था कि अब अगली सरकार उनकी ही बनेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी ऐसा बोला था कि वह अकेले ही चुनाव लड़ेंगे और किसी के साथ गठबंधन करने नहीं जाएंगे।   
ऐसा कहा इन्होंने भी
याद दिला दें कि रविवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि बिहार की तरह उत्तरप्रदेश में भी अब महागठबंधन के आसार नजर आ रहे हैं। वो बात और है कि इस गठजोड़ के बारे में सीएम अखिलेश ने कुछ और विस्तार के साथ नहीं कहा। वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री और अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने भी गठबंधन की बात से साफ इंकार किया है। उनका भी कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma