यूपी पुलिस पंजाब से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर बुधवार बांदा जेल पहुंच गई। डॉक्‍टरों की टीम आज मुख्तार अंसारी का मेडिकल चेकअप करेगी।


बांदा (एएनआई)। गैंगस्टर से नेता बना मुख्तार अंसारी बुधवार को पंजाब से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल पहुंच गया है। मुख्तार को लेने के लिए यूपी से करीब 100 पुलिस कर्मियों की टीम पंजाब गई थी। मुख्तार ने पंजाब की जेल में दो साल गुजारे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कल 26 मार्च को पंजाब के रूपनगर जेल से बसपा विधायक को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई करते हुए कल मंगलवार को हिरासत में ले लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने अंसारी को उत्तर प्रदेश जेल में ट्रायल का सामना करने का निर्देश दिया था। यूपी पुलिस के मुताबिक, अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में लगभग 52 मामले दर्ज हैं।अंसारी की पत्नी अफशां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया


मंगलवार को अपने पति के जीवन के लिए डरते हुए मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया। उसने यूपी पुलिस को एक नकली मुठभेड़ में उसके पति को नहीं मारने और उसे स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षण करने की अनुमति देने के लिए निर्देश देने की मांग की। हाल ही में अंसारी ने भी उत्तर प्रदेश में अपने जीवन के लिए खतरा बताया है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों में उपस्थित होने की मांग की थी।

मुख्तार अंसारी का पंजाब राज्य द्वारा बचाव किया जा रहावहीं इससे पहले फरवरी में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा था कि पंजाब अंसारी का सपोर्ट कर रहा है, जबकि वह विभिन्न आपराधिक मामलों के संबंध में यूपी में वांछित है। उत्तर प्रदेश सरकार ने तर्क दिया था कि अंसारी का पंजाब राज्य द्वारा बचाव किया जा रहा है और वह पंजाब की जेल में रहकर मजे ले रहा है। मऊ से विधायक अंसारी जनवरी 2019 से पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं। वहां वह जबरन वसूली मामले में रखा गया था।

Posted By: Shweta Mishra