उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सीडीओ ऑफिस का किया घेराव

उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पहुंचा डीएम ऑफिस अर्जी लगाने

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सीडीओ ऑफिस पर शनिवार को धरना दिया। इसमें ब्लाकों के अध्यक्ष एवं मंत्री तथा शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हुये। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव ने शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं और लंबित मांगों पर प्रकाश डाला। जिलामंत्री चिन्तामणि त्रिपाठी ने कहा कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो विद्यालयों में तालाबंदी करके जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना होगा। इसमें जनपदीय कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह यादव, अर्चना मिश्रा, मसूद अहमद, अमर सिंह, राधेकृष्ण, एसपी सिंह, राजेन्द्र कनौजिया आदि शामिल रहे।

सीडीओ को पढ़कर सुनाया ज्ञापन

उधर, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय व महामंत्री राजेश सिंह पटेल के नेतृत्व में भी जिला पंचायत कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला गया। जिसमें शिक्षकों से जुड़ी मांगों पर आवाज बुलंद की गयी। इस दौरान पदोन्नति, विद्यालयों में नियमित सफाई, विद्यालयों की जांच कैडर के कर्मचारियों से करवाने आदि की मांग उठायी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा गया। प्रदर्शन में दिलीप सिंह, करतार सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, सीमा भारती, शोभा विश्वकर्मा विनोद मिश्र आदि शामिल रहे।

इन मांगों को लेकर उतरे

बीएसए द्वारा पदोन्नति नहीं की जा रही। जिससे शिक्षकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

शिक्षकों का निरीक्षण लेखपाल, पंचायत सचिव और सफाईकर्मी जैसे शिक्षकों से कम पढ़े लिखे लोग कर रहे हैं। इसे रोका जाय

करछना के उपजिलाधिकारी द्वारा ब्लाक चाका, करछना एवं कौंधियारा के शिक्षकों पर मनमाने नियम लादने से रोका जाय

2004 बैच के शिक्षकों के प्रशिक्षण का मानदेय का भुगतान सुनिश्चित किया जाय

नगर निकाय चुनाव में कुछ शिक्षक परेशानियों के चलते निर्वाचन कार्य में उपस्थित नहीं हो सके। सीडीओ ने उनकी वेतन वृद्धि रोकने एवं एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिये हैं। इसे रोकें

बीएसए कार्यालय में कार्यरत लिपिक द्वारा शिक्षकों से जुड़े कार्य समय पर नहीं किये जाते। जिससे वेतन, पारिवारिक पेंशन, सत्यापन आदि प्रभावित हो रहा है इसे ठीक कराया जाय

हजारों शिक्षकों को चयन वेतनमान स्वीकृति हेतु पत्रावली बीएसए कार्यालय में लंबित पड़ी है। इसका निस्तारण करें।

Posted By: Inextlive