21 जनपदों में दो पालियों में होगी परीक्षा

4.59 लाख अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने पीसीएस प्री एग्जाम 2017 को 24 सितंबर को करवाने का निर्णय लिया है। इसमें सीसैट से प्रभावित अभ्यर्थियों समेत करीब 04 लाख 59 हजार प्रतियोगी शामिल होंगे। यह परीक्षा प्रदेश के 21 जनपदों में दिन में 9:30 से 11:30 एवं 2:30 से 4:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 21 मई को प्रस्तावित थी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च निर्धारित थी। उस समय तक 04 लाख 57 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं सत्ता परिवर्तन के बाद सीसैट से प्रभावित ओवरएज कैंडिडेट्स को पीसीएस प्री में शामिल किए जाने की मांग ने तेजी पकड़ ली। ऐसे में प्रदेश सरकार ने 11 अप्रैल को हुई कैबिनेट की बैठक में प्रभावित अभ्यर्थियों को पीसीएस में दो अतिरिक्त अवसर दे दिये। इस निर्णय के कारण परीक्षा तिथि टालनी पड़ी। इसके बाद पुनर्विज्ञापन जारी कर सीसैट से प्रभावित अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गये। आवेदन की तिथि 09 मई से 09 जून तक निर्धारित की गई। इस दौरान दो हजार से भी कम सीसैट से प्रभावित प्रतियोगियों ने आवेदन किया और आवेदकों की संख्या बढ़कर तकरीबन 04 लाख 59 हजार हो गई।

Posted By: Inextlive