यूपीपीएससी ने जारी किया पीसीएस प्री का एडमिट कार्ड

छात्रों में रोष, इलाहाबाद वाले जायेंगे बाहर

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2017 प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अबकी बार भी परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षार्थियों को उनके गृह जनपद में केन्द्र का आवंटन नहीं किया गया है। इससे उनमें आक्रोश देखा जा रहा है। पूर्व में यह माना जा रहा था कि शायद अबकी बार ऐसा हो कि परीक्षार्थियों को उनके गृह जनपद में ही केन्द्र दिये जायें। जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।

24 सितम्बर को ही होगी परीक्षा

ऐसे में यह परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि 24 सितम्बर को ही होगी। जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद वालों को लखनऊ और वाराणसी में परीक्षा केन्द्र दिया गया है। जबकि प्रतापगढ़ को लखनऊ, सोनभद्र वालों को वाराणसी, लखनऊ वालों को कानपुर, गोरखपुर वालों को वाराणसी और जौनपुर वालों को भी वाराणसी में केन्द्र आवंटित हुये हैं। प्रतियोगी इसे लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतियोगियों का आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक शोषण बता रहे हैं।

Posted By: Inextlive