सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा एवं अवर अभियंता परीक्षा का मामला

ALLAHABAD: सीबीआई जांच में उलझा उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) बेरोजगारों को नौकरी दे पाने में नाकाम है। ऐसे अभ्यर्थी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। वे आयोग से नौकरी पाने की उम्मीद छोड़ चुके हैं। यही नहीं जिन्होंने आयोग की परीक्षाएं दी हैं। उनकी उम्मीदें भी अब दम तोड़ती नजर आ रही हैं। इसका ताजा उदाहरण एई और जेई परीक्षा 2013 के अभ्यर्थी हैं। उन्होंने आयोग के गेट पर बैनर लगा रखा है कि अगर रिजल्ट नहीं आया तो वे सुसाइड कर लेंगे।

10 जुलाई तक दें रिजल्ट

रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग गेट के बाहर दिन रात हंगर स्ट्राईक की शुरूआत की है। इसमें शामिल अजीत सोनकर, दिव्यांशू, सौरभ, गोरखनाथ, विनय, सुरेन्द्र, कमलेश, विशाल, अंकित, धर्मेन्द्र पाल आदि का कहना है कि एई का परिणाम 10 जुलाई तक घोषित किया जाए। इससे पहले ये अभ्यर्थीे होली के पीरियड में भूख हड़ताल पर बैठे थे, तब आयोग ने यह कहकर अनशन खत्म करवा दिया गया था कि जून में रिजल्ट दे देंगे। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने बीते 25 जून को इस मसले पर प्रकाशित खबर में बताया था कि सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2013/सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा और अवर अभियंता 2013 भर्ती के परीक्षार्थी प्रदेश के अलग अलग स्थानो से पहुंचकर आयोग पर जुटेंगे।

14 बार प्रदर्शन, 15 दिन भूख हड़ताल

2013

की राज्य अभियंत्रण सेवा भर्ती परीक्षा का परिणाम अभी तक घोषित नहीं

2016

के अप्रैल में ही ली जा चुकी है लिखित परीक्षा

2016

में ही अवर अभियंता 2013 की लिखित परीक्षा भी कराई गई

14

बार आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं अभ्यर्थी

15

दिन तक होली के समय अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल की थी

साढ़े चार साल से भर्ती का इंतजार

24

दिसम्बर 2013 में आया सहायक अभियंता परीक्षा का विज्ञापन

07

हजार से अधिक परीक्षार्थी हुए हैं शामिल

936

है इसमें पदों की संख्या

24

दिसम्बर 2013 में आया था अवर अभियंता परीक्षा का भी विज्ञापन

08

हजार परीक्षार्थी हुए हैं शामिल

2400

पदों के लिये करवाई गई थी परीक्षा

Posted By: Inextlive