उत्‍तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने रणजी मैचों के लिए टीम 15 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान गेंदबाज प्रवीण कुमार को सौंपी गई है।

यूपी में खिलाड़ियों की कमी
यूपीसीए के लिए रणजी मैचों में खिलाड़ियों के चयन में ज्यादा परेशानी हुई होगी। क्योंकि इस टीम में काफी नए चेहरे शामिल किए गए हैं। टीम में सिर्फ प्रवीण कुमार और पीयूष चावला ही ऐसे प्लेयर हैं जो इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं बाकी बचे अन्य खिलाड़ी अनुभव के मामले में बहुत पीछे हैं। वैसे सेलेक्टर्स के सामने यह समस्या इसलिए भी खड़ी हुई क्योंकि प्रदेश के प्रमुख बल्लेबाज मोहम्मद कैफ और गेंदबाज आरपी सिंह पहले ही उत्तर प्रदेश को बॉय-बॉय कह चुके हैं। जहां एक तरफ कैफ आंध्र प्रदेश से तो वहीं आरपी गुजरात की तरफ से खेल रहे हैं।
यूपीसीए ने जारी की लिस्ट
यूपीसीए के मीडिया प्रभारी ए.ए.खान तालिब द्वारा चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई है। इसके मुताबिक प्रवीण कुमार को कप्तान बनाया गया है जबकि एकलव्य द्विवेदी को उपकप्तान बनाया गया है। वैसे सेलेक्टर्स के पास प्रवीण के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था।
टीम इस प्रकार है
प्रवीण कुमार (कैप्टन), एकलव्य द्विवेदी (वाइस कैप्टन), उमंग शर्मा, मोहम्मद सैफ, तन्मय श्रीवास्तव, हिमांशु अश्नोरा, अलमास शौकत, सरफराज खान, अक्षदीप नाथ, अमित मिश्रा, पीयूष चावला, इसरार खान, कुदलदीप यादव, सौरव कुमार और डी पांडेय है।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari