यूपी बोर्ड की निवर्तमान सचिव शैल यादव का तबादला

- क्षेत्रीय अपर सचिव इलाहाबाद प्रमोद कुमार बने डायट प्राचार्य कौशांबी

ALLAHABAD: शासन की ओर से सूबे में गुरुवार को शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फेर बदल किया गया। जिसके बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव पद पर नीना श्रीवास्तव को स्थानांतरण किया गया। अभी तक नीना श्रीवास्तव अपर शिक्षा निदेशक माध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के पद पर शिक्षा निदेशालय बेसिक लखनऊ के पद पर तैनात थी। शासन ने बोर्ड की सचिव पर अभी तक तैनात रही शैल यादव को तबादला करते हुए उन्हें शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक महिला के पद पर स्थानांतरित किया है। यूपी बोर्ड के इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय पर अपर सचिव क्षेत्रीय के पद पर तैनात प्रमोद कुमार को प्राचार्य डायट कौशांबी के पद पर भेज दिया गया। उनके स्थान पर मेरठ में डायट प्राचार्य के पद पर तैनात योगेन्द्र नाथ सिंह को अपर सचिव माध्यमिक क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद के पद पर नई तैनाती मिली है।

आरएन विश्वकर्मा बने डीआईओएस इलाहाबाद

शासन की ओर से शिक्षा विभाग में किए गए तबादले के अन्तर्गत डीआईओएस इलाहाबाद के पद आरएन विश्वकर्मा को तैनात किया गया। आरएन विश्वकर्मा अभी तक इलाहाबाद में सहायक शिक्षा निदेशक प्रायमरी शिक्षा निदेशालय के पद पर तैनात थे। डीआईओएस के पद पर तैनात रहे कोमल यादव का स्थानांतरण उप प्राचार्य डायट गाजीपुर के पद पर किया गया है। इसी प्रकार शासन ने कई जिलों के डीआईओएस, जेडी व अन्य अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है।

Posted By: Inextlive