उत्तर प्रदेश में आवारा कुत्तों का कहर जारी है। कर्इ बच्चों को नोचने के बाद अब एक बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया।


गंभीर रूप से जख्मी बालिका लखनऊ रेफरlucknow@inext।co।inLUCKNOW : सीतापुर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को खैराबाद इलाके में शौच गई एक बालिका पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। इस हमले में मासूम बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद परिवारीजन व ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाकर मासूम की जान बचाई और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए बालिका को लखनऊ रेफर कर दिया है। घटना के बाद पुलिस टीम ने कुत्तों की तलाश में कई गांवों तक कांङ्क्षबग की लेकिन, उनके हाथ कोई सुराग नहीं लग सका।शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीण
खैराबाद इलाके में स्थित ग्राम भगौतीपुर निवासी अशोक की दस वर्षीया बेटी संगीता गुरुवार की सुबह शौच के लिए खेत गई थी। इसी दौरान संगीता पर अचानक चार कुत्तों के एक झुंड ने हमला बोल दिया। शोर सुनकर उसकी ताई व पड़ोस के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। काफी देर मशक्कत के बाद कुत्तों को भगाकर बालिका की जान बचाई गई लेकिन, तब तक कुत्तों ने उसके पेट को नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आनन-फानन बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया। ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर सचिन ङ्क्षसह भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और भगौतीपुर, रफातपुर, दहेलिया समेत अन्य गांवों में कुत्तों की तलाश की।यहां ड्रोन के जरिए शुरू हुई आदमखोर कुत्तों की तलाशडीआरएम साहब, बरेली जंक्शन पर कुत्तों और बंदरों से बचाइए

Posted By: Satyendra Kumar Singh