कमिश्नरेट बदलने के बाद बदमाश एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं यह कहना कोई आश्चर्य की बात नहीं होगा कि बदमाश कमिश्नरेट की सुरक्षा को चैलेंज कर रहे हैं. चार दिनों में शहर में बदमाशों ने एक के बाद एक वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस इन चारों ही मामलों में से एक का भी खुलासा नहीं कर सकी है.

आगरा(ब्यूरो) । मंगलवार शाम एत्मादपुर क्षेत्र के भागुपुर चौराहे के निकट नेशनल हाईवे पर अपाचे सवार दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर मोटरसाइकिल पर सवार सेल्समैन 1.39 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद राहगीर जुट हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। लूट की खबर पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

फिल्मी स्टाइल में घेरा सेल्समैन को
कमला नगर के रहने वाले रिफाइंड कारोबारी कपिल देव शर्मा एत्मादपुर की ओर से वाटर वाक्र्स की ओर आ रहा था। तभी एत्मादपुर के भागूपुर चौराहे के पास दो काली अपाचे सवार चार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर सेल्समैन को रुकने का इशारा किया, इस पर सेल्समैन ने अपनी बाइक को तेज कर दिया लेकिन बदमाशों ने स्पीड बढ़ाकर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। इस पर सेल्समैन ने बाइक को रोड के एक साइड में रोक लिया। इस पर चारों बदमाशों ने सेल्समैन को फिल्मी स्टाइल में दोनों ओर से घेर लिया।


कलेक्शन कर लौट रहा था सेल्समैन
मंगलवार को शाम को रिफाइंड एजेंसी का सेल्समैन मार्केट से कलेक्शन कर के वापस लौट रहा था। पीडि़त ने बताया कि सुबह से कलेक्शन का कार्य चल रहा था, शाम को करीब एक लाख चालीस हजार रुपए कलेक्शन किया, रास्ते में दो बाइकों पर सवार चार बदमाश एत्मादपुर रोड से उनके पीछे लगे थे, लेकिन सेल्समैन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

फिरोजाबाद की ओर भागे बदमाश
पीडि़त के अनुसार बाइक सवारों ने उसके हाथ में लगा बैग छीन लिया, जब सेल्समैन ने इसका विरोध किया तो बदमाशों के साथी ने अपनी कमर में फंसे तमंचे को बाहर निकाला और सेल्समैन कपिल की कनपटी से सटा दिया और जान से मारने की धमकी दी, इस पर सेल्समैन दहशत में आ गया। बताया जा रहा है कि चारों बदमाश एक ही दिशा में भागे हैं, उनके फिरोजाबाद भागने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

वापस आकर छीना मोबाइल फोन
बदमाशों की धमकी से सेल्समैन ने आसपास गुजर रहे वाहन चालकों से भी मदद नहीं मांगी। घटना के बाद एक बदमाश ने अपनी बाइक को यूटर्न कर कपिल का मोबाइल फोन छीन लिया। जबकि दूसरे बदमाश ने कपिल से कोई और मोबाइल फोन होने की जानकारी ली, इस पर कपिल ने मना कर दिया। इसके बाद मारपीट की और भाग निकले।

कंट्रोल रूम को किया कॉल
हाइवे पर लूट की घटना के बाद सेल्समैन ने चींखते हुए खुद के साथ वारदात की बात कही, इस पर रास्ते से गुजर रहे राहगीर रुक गए और पूछताछ करने लगे। इसी दौरान एक व्यक्ति के मोबाइल फोन से पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया गया। इस पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त से पूछताछ के बाद मौका मुआयना किया। मार्केट से कैस की वसूली करके वाटर वक्र्स की ओर जा रहा था। रास्ते में भागूपुर के निकट घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस टीम उन सभी दुकानों के सीसीटीवी खंगाल रही है, जहां से सेल्समैन ने कैश लिया था।

चार दिन में चार वारदात, गिरफ्त से दूर बदमाश
3 दिसंबर
कमला नगर की पॉश कॉलोनी से आटा कारोबारी के घर के बाहर खड़ी कार चोरों का नहीं लगा सुराग। थाने के चक्कर लगा रहा पीडि़त.

4 दिसंबर
शनिवार को लॉयर्स कॉलोनी में बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, बदमाश महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर ले गए।

5 दिसंबर
सोमवार को चोरों ने नाई की मंडी में रहने वाले कारोबारी के घर पच्चीस लाख की चोरी को अंजाम दिया था, पुलिस मामले की जांच कर रही है

6 दिसंबर
थाना एत्माद्दौला में ऑयल कंपनी के सेल्समैन से लूट की वारदात, मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीमें।


लूट की सूचना पर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है, पीडि़त सेल्समैन से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीमों को लगाया गया है, हाइवे पर लगे सीसीटीवी फुटैज भी चेक किए जा रहे हैं।
सत्यजीत गुप्ता,एसपीआरए

Posted By: Inextlive