आगरा: कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा बाजार से कारीगर के बैग से दस लाख रुपये के सोने के आभूषण चोरी करने वाला रिक्शे से भागा था। वारदात के बाद वह मीरा हुसैनी चौराहे से सदर भट्टी चौराहा होकर रावली पुल की ओर गया था। सीसीटीवी कैमरों की मदद से शातिर के भागने का रूट चेक कर रही पुलिस को उसके बारे में कुछ सुराग मिले हैं।

होलमार्क कराने भेजे थे जेवरात

सर्राफा कारोबारी जोशीन ने दो अगस्त को कारीगर तारीफ के माध्यम से 250 ग्राम सोने के आभूषण होलमार्क कराने भेजे थे। दुकान पर लौटते वक्त व्यस्त बाजार में कारीगर के बैग से शातिर ने आभूषणों का डिब्बा चोरी कर लिया था। उन आभूषणों की कीमत 10 लाख रुपये है। शातिर का सुराग लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर चुकी है। इस दौरान वह संदिग्ध के फुटेज हासिल करने में सफल रही है। पुलिस अब उसके भागने के रूट का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि शातिर वारदात के बाद रिक्शे से भागा था। वह मीरा हुसैनी चौराहे से सदर भट्टी चौराहा होते हुए रावली पुल की ओर गया था। पुलिस ने बाजार के कुछ लोगों को संदिग्ध के फुटेज भी दिखाए हैं। इंस्पेक्टर कोतवाली सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया कि शातिर का सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive