- एफएसडीए की मोबाइल वैन ने तीन क्षेत्रों में किया भ्रमण

आगरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की मोबाइल वैन फूड सेफ्टी ऑन व्हील ने शुक्रवार को तीन क्षेत्रों से सैंपल एकत्र किए। 25 नमूने लिए गए, जिसमें से 10 फेल हो गए। एफएसडीए की मोबाइल वैन ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण किया। राजपुर चुंगी, मधुनगर, सेवला जाट और सदर बाजार से 25 नमूने लिए गए, जिसमें से 10 नमूने फेल हो गए थे। इन क्षेत्रों से चटनी, पनीर, मिर्च, दूध आदि के नमूने लिए गए थे। मोबाइल वैन ने बल्केश्वर, गंगे गौरी बाग कालोनी व का¨लदीपुरम का भ्रमण किया। यहां मसालों व दुग्ध उत्पादों के नमूने लिए गए। मसालों में रंग व दुग्ध उत्पादों में स्टार्च मिला था। इस दौरान आसपास की जनता को जागरूक भी किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक मौर्या ने बताया कि शनिवार को आगरा में भ्रमण नहीं होगा। संभवत: अगले माह शासन के निर्देशों पर फिर से भ्रमण कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive