विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में आगरा की नौ विधानसभा क्षेत्रों से अब 107 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. अभी तक इनकी संख्या 114 थी गुरुवार को 7 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए. इसके बाद फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई. अब 107 उम्मीदवार चुनावी समर में जनप्रतिनिधित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. कलक्ट्रेट में नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए नाम वापसी हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा नाम वापसी बाह विधानसभा क्षेत्र से हुई फतेहपुरसीकरी से एक और खेरागढ़ विधानसभा से भी एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया.

आगरा। कलक्ट्रेट में नौ विधानसभा क्षेत्रों से 7 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया। इसमें 6 पुरुष और एक महिला प्रत्याशी शामिल है। इसमें खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दिगंबर सिंह धाकरे ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया। फतेहपुरसीकरी विधानसभा क्षेत्र से मीरा नामक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया। वहीं बाह विधानसभा क्षेत्र से सूरज शर्मा, राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, कृष्णदत्त वर्मा, जयपाल सिंह, सुभाष चंद ने अपना नाम वापस लिया। जबकि 6 विधानसभा क्षेत्रों में से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया।

35 निर्दलीय भी अजमा रहे भाग्य
आगरा के नौ विधानसभा क्षेत्रों 35 निर्दलीय भी चुनावी मैदान में हैं। वे भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा निर्दलीय बाह विधानसभा क्षेत्र में हैं। यहंा सात निर्दलीय मैदान में हैं। सबसे कम तीन विधानसभा क्षेत्रों में हैं। फतेहाबाद में तीन, आगरा ग्रामीण में तीन, आगरा कैंट में तीन निर्दलीय मैदान में हैं। एत्मादपुर में पांच प्रत्याशी, खेरागढ़ में छह, फतेहपुरसीकरी में चार, आगरा उत्तर में चार निर्दलीय मैदान ताल ठोक रहे हैं।


चुनाव चिह्न में किसी को मिली टॉर्च तो किसी को अलमारी
कलक्ट्रेट में नाम वापसी के बाद शाम चार बजे निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह के लिए तीन ऑप्शन भर कर दिए थे। इनमें प्राथमिक वाले को चिन्हित करना होता है। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। कुल 35 निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। इस दौरान कमियों को दूर करने के लिए फतेहपुरसीकरी के चौ। बाबूलाल, रालोद प्रत्याशी ब्रजेश चाहर, आगरा कैंट से भाजपा प्रत्याशी डॉ। जीएस धर्मेश, सपा के कुंवर चंद वकील कलक्ट्रेट पहुंचे।

एमजी रोड पर लगी रही भीड़
नाम वापसी के दौरान एमजी रोड पर वाहनों की भीड़ लग गई। इससे कुछ देर के लिए ट्रैफिक ठप हो गया। हालांकि कलक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।

ये प्रत्याशी हैं मैदान में फतेहाबाद
प्रत्याशी का नाम पार्टी
छोटेलाल वर्मा भाजपा
रुपाली दीक्षित सपा
शैलेन्द्र बसपा
होतम सिंह कांग्रेस
अजय कुमार लोग पार्टी
दिनेश चंद समान अधिकार पार्टी
नरेन्द्र सिंह भारतीय वीर दल
पुरुषोत्तम दास आम आदमी पार्टी
राजेश कुशवाह जन अधिकार पार्टी
विजय सिंह बघेल राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी
प्रमोद कुमारी निर्दलीय
भूरी निर्दलीय
महेन्द्र सिंह वर्मा निर्दलीय
------------------------------------
आगरा दक्षिण
प्रत्याशी का नाम पार्टी
अनुज शर्मा कांग्रेस
योगेन्द्र उपाध्याय भाजपा
रवि भारद्वाज बसपा
विनय अग्रवाल सपा
मो। काामिल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
डेरिक स्मिथ आदर्श समाज पार्टी
प्रेम सिंह लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी
रमजानी आम आदमी पार्टी
राशिद अली चौधरी आदर्श समाज पार्टी
आलमगीर पीस पार्टी
----------------------------------
खेरागढ़
प्रत्याशी का नाम पार्टी
गंगाधर कुशवाह बसपा
भगवान सिंह कुशवाह भाजपा
रामनाथ सिकरवार कांग्रेस
रोहतान सिंह रालोद
अशोक कुमार भारतीय सुभाष सेना
बनवारी लाल आम आदमी पार्टी
सतीश चंद भारद्वाज समान अधिकार पार्टी
अम्बडेकरी हसनूराम निर्दलीय
उदय सिंह निर्दलीय
नीरज कुमार निर्दलीय
रंधीर सिंह निर्दलीय
लक्ष्मीनारायण निर्दलीय
श्याम सुंदर निर्दलीय
-----------------------------------
आगरा उत्तर
प्रत्याशी का नाम पार्टी
पुरुषोत्तम खंडेलवाल भाजपा
विनोद बंसल कांग्रेस
शब्बीर अब्बास बसपा
ज्ञानेन्द्र सपा
ओमप्रकाश राजपूत आदर्श समाज पार्टी
कपिल वाजपेयी आम आदमी पार्टी
नील भारतीय मजदूर जनता पार्टी
मोहित अग्रवाल जन अभियान पार्टी
राजीव समान अधिकार पार्टी
निरंजन सिंह निर्दलीय
मनीष निर्दलीय
विनीत अग्रवाल निर्दलीय
शशांक अग्रवाल निर्दलीय
-------------------------------
बाह
प्रत्याशी का नाम पार्टी
नितिन वर्मा बसपा
रानी पक्षालिका सिंह भाजपा
मधुसूदन शर्मा सपा
मनोज कुमारी कांग्रेस
नीरज कुमार आप
सतेन्द्रर राष्ट्रीय समाज पक्ष
सर्वेश कुमार भारतीय मजदूर जनता पार्टी
अशोक कुमार निर्दलीय
कौशल किशोर निर्दलीय
नरेश निर्दलीय
ब्रजेन्द्र सिंह निर्दलीय
रामबरन निर्दलीय
विजय प्रताप सिंह निर्दलीय
सुखराम निर्दलीय
------------------------------
एत्मादपुर
प्रत्याशी का नाम पार्टी
डॉ। धर्मपाल सिंह भाजपा
प्रबल प्रताप सिंह बसपा
डॉ। वीरेन्द्र चौहान सपा
शिवानी देवी कांग्रेस
राकेश कुमार गुप्ता राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी
विनोद सिंह पीस पार्टी
सतीश बहुजन मुक्ति पार्टी
सुनील ओझा भारतीय सुभाष सेना
सुमित सिंह आप
डॉ। अनिल कुमार निर्दलीय
कपिल गौतम निर्दलीय
महावीर निर्दलीय
शिवचरन लाल निर्दलीय
शैलेन्द्रपाल सिंह निर्दलीय
---------------------------------

आगरा कैंट
प्रत्याशी का नाम पार्टी
कुंवर चंद वकील सपा
डॉ। जीसए धर्मेश भाजपा
डॉ। भारतेन्द्र अरुण बसपा
सिकंदर सिंह कांग्रेस
प्रेम सिंह आप
मोना पीस पार्टी
सुंदर सिंह भारतीय मजदूर जनता पार्टी
आकाश सोनी निर्दलीय
प्रकाश इंदीवर निर्दलीय
हरी किशन निर्दलीय

आगरा ग्रामीण
प्रत्याशी का नाम पार्टी
उपेन्द्र सिंह कांग्रेस
किरन प्रभा केसरी बसपा
बेबी रानी मौर्य भाजपा
महेश कुमार रालोद
अरुण कुमार कठेरिया आप
बलवीर राष्ट्रीय समाज पक्ष
पंकज कुमार निर्दलीय
राजेन्द्र निर्दलीय
सुरेश चंद वरूण निर्दलीय

फतेहपुरसीकरी
प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम
बाबूलाल भाजपा
ब्रजेश कुमार रालोद
मुकेश कुमार बसपा
हेमंत सिंह कांग्रेस
जगदीश आजाद समाज पार्टी
संगीता भारतीय मजदूर जनता पार्टी
हिना नाज शेरवानी वंचित समाज इंसाफ पार्टी
डॉ। कुमरेन्द्र सिंह निर्दलीय
योगेन्द्र सिंह चाहर निर्दलीय
लेखराज निर्दलीय
सौरभ सिंह परमार निर्दलीय
----------
कुल 107 उम्मीदवार मैदान में
- कुल 7 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया
- नाम वापसी में 6 पुरुष व एक महिला
मान्यता प्राप्त दलों में महिलाएं- 6
मान्यता प्राप्त दलों में पुरुष- 30
मान्यता प्राप्त दलों में कुल उम्मीदवार- 36
रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के कुल उम्मीदवार
- कुल महिला- 3
- कुल पुरुष- 33
- निर्दलीय- 35

Posted By: Inextlive