ताजनगरी में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से मिल रहे हैं. बीते सात दिनों में 111 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपली की है. उन्होंने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन इन दिनों चल रहे सीजनल वायरल संक्रमण को भी आपसे दूर रखेगा. बीमार पडऩे से बचने के लिए मास्क पहनें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें.


आगरा। सीएमओ ने कहा कि मास्क केवल कोरोना से बचाव नहीं करता है। इससे अन्य वायरल संक्रमण से भी बचाव करने में सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी 1019 कोविड सैैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बीते 24 घंटों में 25 मरीज स्वस्थ हुए हैैं और अब जनपद में 71 कोरोना के एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनने, सुमन-के फॉर्मूला से हाथों को धोने या सेनेटाइजर से विसंक्रमित करने से कोविड के साथ अन्य वायरल संक्रमण भी दूर रहेंगे।

मच्छरों से भी सावधान
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ। पीके शर्मा ने बताया कि बारिश के मौसम में बैक्टीरिया, वायरस और फंगस से संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ ही बारिश के मौसम में मच्छर बढऩे से मलेरिया और डेंगू होने की भी संभावना बढ़ जाती है। इसलिए अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और अपने आस-पास साफ सफाई रखने से कोरोना संक्रमण और वायरल संक्रमण जैसे बुखार, सर्दी, जुकाम-खांसी इत्यादि से बचा जा सकता है। हाथों को साबुन-पानी से साफ करने के बाद ही कुछ खाएं। यदि खांसी बुखार या शरीर में टूटने जैसे कोई लक्षण आते हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डॉक्टर से सलाह लें।


कोविड संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। यह अन्य बीमारियों से भी बचाएगा।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

यह करें
- मास्क पहनें
- हाथों को सुमन-के फॉर्मूला से धोकर ही कुछ खाएं-पीएं
- सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन करें
- यदि कोई लक्षण दिखें तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर दिखाएं

कोरोना के लक्षण
-बुखार आना
- थकान होना
- शरीर टूटना
- खांसी आना
- स्वाद या गंध कम आना
- - गले में तेज खरांश
- पेट खराब होना
- - शरीर पर रैशेज होना
- सांस लेने में तकलीफ होना

Posted By: Inextlive