पुलिस ने मंगलवार को शराब बनाने का केमिकल सहित तीन क्रिमिनल्स को गिरफ्तार कर लिया. शातिर नकली शराब बनाकर बेचने की तैयारी कर रहे थे. इससे पहले पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर नकली शराब तैयार करने वाले शातिरों की मंशा को फेल कर दिया है. पुलिस इसका भी पता लगा रही है कि यह शराब किसके इशारे पर तैयार की जा रही थी. चुनाव को लेकर जिले की सीमाओं पर थाना पुलिस को अलर्ट किया गया है.

आगरा। चुनाव में शराब की डिमांड को देख और वोटरों को लुभाने के लिए जनप्रतिनिधि बड़े स्तर पर इसका सहारा लेते हैं, ऐसे मेें पुलिस की सख्ती को ध्यान में नकली शराब कराने की तैयार हो रही है। मलपुरा से बरामद किया गया केमिकल, जिससे नकली शराब तैयार की जाती है, बरामद किया गया है।

किसकी डिमांड पर तैयार हो रही थी शराब
पुलिस की गिरफ्त में आए नवीन खान पुत्र आमिन खान निवासी दिल्ली दरबार, धौलपुर, भूरी सिंह पुत्र गोरेलाल धौलपुर और रामलखन उर्फ लाखन ऑन डिमांड नकली शराब बनाने में एक्सपर्ट हैं। राजस्थान बार्डर पर सख्ती को ध्यान में रखते हुए वहां रहने वाले शराब बनाने में एक्सपर्ट क्रिमिनल्स को आगरा बुलाया गया, यह लोगों की डिमांड के अनुसार नकली शराब बनाने का कार्य करते हैं। पुलिस इसका पता लगा रही है कि किसके नाम पर नकली शराब की खेप तैयार की जा रही थी।

1 लीटर में तैयार हो रही 10 लीटर शराब
थाना प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी के अनुसार नवीन खान ने पुलिस का बताया कि हमारी गाड़ी में अवैध शराब बनाने का केमिक ल है, जिसको धौलपुर से लाया गया है, इस केमिकल के जरिए वह एक लीटर में दस लीटर शराब तैयार करते हैं। उनकी निशानदेही पर 6 प्लास्टिक ड्रम से करीब 1200 लीटर केमिकल मिला है, इसमें एक लीटर से 10 लीटर बोतल शराब बन जाती है। पूरे केमिकल से बारह हजार लीटर शराब बनाने की तैयारी थी।

पुलिस ने की शातिरों की घेराबंदी
एक सूचना के आधार पर पुलिस ने रोहता चौराहे से ककुआ रोड पर शराब के लिए केमिकल लाया जा रहा है, पुलिस ने घेराबंदी कर बुलेरों को रोक लिया, जिसमें सवार नवीन खान, भूरी सिंह और रामलखन को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक साथी हरेन्द्र भागने में कामयाब रहा।

नकली शराब बनाने के आरोपी
-नवीन खान पुत्र अमिन खान निवासी दिल्ली दरबार, धौलपुर।
-भूरी सिंह पुत्र गोरेलाल निवासी तोरा का पूरा सदर, धौलपुर।
-रामलखन उर्फ लखन निवासी किशन सिंह करोधना, धौलपुर।

मौके से फरार आरोपी
-हरेन्द्र निवासी ठेकली मानकपुर, धौलपुर, राजस्थान।

पकड़े गए आरोपियों से बरामदगी
-6 ड्रम 1200 लीटर अवैैध शराब बनाने का केमिकल
-एक महिन्द्रा पिकअप, जिसमें अल्कोहल रखी गई थी।

वर्जन
मलपुरा के ककुआ रोड से भारी मात्रा में अल्कोहल सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, एक मौके से फरार एक आरोपी की तलाश की जा रही है, पकड़े गए शातिर धौलपुर राजस्थान के रहने वाले हैं, जो शराब बनाने में एक्सपर्ट हैं।
सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी

Posted By: Inextlive