विद्या परिषद की बैठक में लिए गए अहम निर्णय नए वोकेशनल कोर्सेज से युवाओं को मिलेगा रोजगार.

आगरा (ब्यूरो) डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की विद्या परिषद की बैठक कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय द्वारा कई अहम निर्णय लिए गए। इसमें कुल 135 नए कोर्स को अनुमोदन प्रदान किया गया। गुरुवार को जुबली हॉल में विद्या परिषद की बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने की। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

1.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए गठित बीए, बीएससी, बीकॉम पाठ्यक्रमों के अध्यादेशों को अनुमोदन प्रदान किया गया। अब इन अध्यादेशों को स्वीकृति के लिए राजभवन भेजा जाएगा।

2
जल्द संचालित होंगे नए कोर्स 135
विद्या परिषद द्वारा 135 रोजगार परक पाठ्यक्रम (वोकेशनल कोर्सेज) को अनुमोदन प्रदान किया गया.कुछ पाठ्यक्रमों के शीर्षक में संशोधन का प्रस्ताव कुलपति द्वारा स्वयं प्रस्तुत किया गया, जिसे स्वीकार करते हुए सदन ने कुलसचिव को जिम्मेदारी दी गई है। पाठ्यक्रमों के टाइटल में संशोधन कर उन्हें कार्यपरिषद में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करेंगे।

3

अब मेल पर भेजा जाएगा प्रस्ताव
एक महत्वपूर्ण निर्णय कुलपति की पहल पर किया गया। विद्या परिषद की बैठकों के निर्णयों को सभी सदस्यों को ईमेल किया जाएगा। 3 दिन के अंदर किसी सदस्य की किसी भी प्रकार की आपत्ति प्राप्त नहीं होती है तो उन निर्णयों को स्वीकृत समझा जाएगा।


4
ई-मेल के जरिए दिया प्रत्यावेदन
सीए की उपाधि को एमकॉम की डिग्री को पीजी के समकक्ष मानने के निर्णय को अनुमोदन प्रदान किया गया। इस के लिए कुमारी वंदना डी। नागपाल ने ईमेल के माध्यम से प्रत्यावेदन दिया था। इस निर्णय को नीतिगत निर्णय के रूप में स्वीकार किया जाएगा। इसके संबंध में यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग द्वारा जारी अधिसूचना को विद्या परिषद द्वारा प्रोसेस मेें लाया जाएगा।

5
बैठक में जताई आपत्ति
24 जून 2021 को आयोजित विद्या परिषद की बैठक में लिए गए एक निर्णय पर प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आपत्ति जताई है। समाज विज्ञान संस्थान में राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र विभाग खोले जाने का निर्णय लिया गया था और इसके लिए संस्थान के पदों का समायोजन भी किया जाना था। प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव की आपत्ति यह थी कि विद्या परिषद के किसी निर्णय को कंफर्म किए बिना कार्यपरिषद की बैठक में नहीं रखा जाना चाहिए।

Posted By: Inextlive