आगरा: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। खेल दिवस पर खेल विभाग द्वारा 28 व 29 अगस्त को अंडर-14 बालक जनपदीय हॅाकी प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसमें वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे, जिनका जन्म एक जनवरी, 2007 के बाद हुआ हो।

दिए जाएंगे पुरस्कार

प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रविष्टि निश्शुल्क है। विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडि़यों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी ने प्रधानाचार्यों से विद्यालयों की अंडर-14 बालक हॉकी टीम को 28 अगस्त की सुबह 8:30 बजे व्यायाम शिक्षक के साथ स्टेडियम भेजने को कहा है। उन्हें टीम की प्रविष्टि हॉकी कोच अमिताभ गौतम को 27 अगस्त की शाम पांच बजे तक भेजनी होगी। क्षेत्रीय खेल कार्यालय में भी टीम की प्रविष्टि जमा कराई जा सकती है, जिससे कि प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व फिक्चर्स तैयार कर टीम के मैच के बारे में जानकारी दी जा सके।

Posted By: Inextlive