आगरा। आगरा मंडल रेलवे की ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम के लिए मंडल रेलवे प्रबंधक आनंद स्वरुप के निर्देश पर रेलवे द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अगस्त माह में रेलवे अधिकारियों ने चेकिंग अभियान में 14787 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा है। इनसे 76.47 लाख रुपए की पेनल्टी वसूल की गई है। इसके साथ ही ट्रेन और स्टेशन पर बिना मास्क पहनने वाले 427 व्यक्तियों सहित रेलवे एक्ट की धाराओं का उल्लंघन करने वाले 875 यात्रियों पर 214055 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आगरा मंडल रेलवे के जनपसंपर्क अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने बताया कि अगस्त माह में सघन चेकिंग जांच अभियान में कुल 78.61 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

Posted By: Inextlive