आगरा-दिल्ली रूट पर शुक्रवार रात को हादसा ट्रैक भी क्षतिग्रस्त शताब्दी गतिमान सहित 10 प्रमुख टे्रनें निरस्त 11 का रूट बदला

मथुरा (आगरा) ब्यूरो राजस्थान के मांगरौल से सीमेंट की रैक लेकर गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी शुक्रवार रात डिरेल हो गई। इसके 15 वैगन पटरी से उतर गए। इससे रेलवे ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक)लाइन भी बाधित हो गई। शनिवार रेलवे की टीमें ट्रैक मरम्मत में जुटी हुई हैं। इस दौरान 10 ट्रेनें निरस्त कर दी गईं जबकि 11 को रूट बदलकर गुजारा गया। देर रात तक रेल संचालन सामान्य होने की संभावना जताई गई।
शुक्रवार रात में हुआ हादसा
घटना शुक्रवार रात 11.32 बजे की है। मथुरा के भूतेश्वर स्टेशन से मालगाड़ी दिल्ली की ओर रवाना हुई। वृंदावन से करीब एक किमी पहले मालगाड़ी के इंजन से तीसरे नंबर के वैगन का लिंक टूट गया। इंजन तो आगे चला गया। इधर, 15 वैगन पटरी से उतर गए। ट्रेन की रफ्तार इतनी थी कि ये वैगन एक-दूसरे पर चढ़ गए। इससे रेलवे ट्रैक के साथ ही ओएचई लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप के नेतृत्व में रात एक बजे से मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया। इसके लिए आगरा, टूंडला और झांसी से भी टीमें बुलाई गईं।

60 किमी प्रति घंटा थी रफ्तार
घटना के समय मालगाड़ी की गति 60 किमी प्रति घंटा थी। वृंदावन रेलवे स्टेशन पार करने के बाद पायलट को तीस किमी की प्रति गति करनी थी। विभागीय सूत्रों के अनुसार, पायलट ने गति कम करने के लिए ब्रेक लगाना शुरू किया तभी, किसी तरह इंजन के पीछे तीसरे नंबर के वैगन का लिंक टूट गया। मालगाड़ी में इंजन के अलावा 58 वैगन थे।

पहुंचे जीएम, सौंपी जांच
उत्तर मध्य रेलवे के जीएम प्रमोद कुमार शनिवार को 3.40 बजे मौके पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया को बताया कि हादसे की जांच के लिए प्रयागराज के चीफ ट्रैक इंजीनियर, चीफ रोङ्क्षलग स्टाक इंजीनियर, चीफ सिग्नल इंजीनियर, चीफ सेफ्टी आफिसर को जांच सौंपी गई है। उन्होंने शनिवार रात देर रात ट्रैक की मरम्मत होने और रेल संचालन सुचारु होने की उम्मीद जताई।

ये ट्रेनें हुईं निरस्त
1-कामाख्या विंटर स्पेशल पलवल -आगरा कैंट
2- लखनऊ - हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल ट्रेन
3- गतिमान एक्सप्रेस निजामुद्दीन - झांसी
4- गतिमान एक्सप्रेस झांसी- निजामुद्दीन
5- ताज एक्सप्रेस नई दिल्ली -ग्वालियर
6- ताज एक्सप्रेस ग्वालियर -नई दिल्ली
7- कोटा -निजामुद्दीन मेल
8- निजामुद्दीन - कोटा मेल
9- शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली - भोपाल
10- शताब्दी एक्सप्रेस भोपाल--नई दिल्ली

Posted By: Inextlive