शनिवार को जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में मजदूर और महिला की मौत हो गई और मृतक महिला के बेटे व देवर समेत 11 लोग घायल हुए। रामगढ़ के चनौरा क्षेत्र में मैजिक गाड़ी में मैजिक घुस गई। वहीं पचोखरा में रोडवेज बस और ईको की आमने-सामने ािड़ंत हो गई। मक्खनपुर क्षेत्र में भी हादसा हुआ। पुलिस सभी घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई।

बस में 25 पैसेंजर्स

शनिवार सुबह 10 बजे फाउंड्री नगर डिपो की रोडवेज बस दो दर्जन सवारियां लेकर आगरा से बरेली जा रही थी। पचोखरा क्षेत्र स्थित गांव नगला दल के पास उसकी भिड़ंत साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में सामने से आई कार से हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा होते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े।

घायलों को ोजा ट्रॉमा सेंटर

हादसे में कार सवार रमेश कुमार, उनकी पत्नी सरोज और बेटा विशाल निवासीगण बसोमा बदायूं घायल हो गए। हादसा स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष पचोखरा हरवेंद्र मिश्रा ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। उन्होंने बताया कि बस की सवारियां दूसरे वाहनों से रवाना हो गई।

चपेट में आकर एक की मौत

दूसरा हादसा दोपहर 11.20 बने रामगढ़ क्षेत्र के चनौरा पुल के पास हुआ। गोयल ग्लास फैक्ट्री के सामने मैजिक गाड़ी सवारियां उतार रही थी, इस बीच पीछे से आई दूसरी मैजिक गाड़ी घुस गई। हादसे में ग्लास फैक्ट्री में काम करने जा रहे मजदूर निर्मल कुमार (38) निवासी चितावली शिकोहाबाद, निशांत कुमार निवासी आवास विकास कालोनी शिकोहाबाद, पिंकी पुत्र अजय प्रसाद, आशा पत्नी दिलीप कुमार, विशाखा पुत्री दिलीप, शौर्य पुत्र दिलीप निवासीगण रुपसपुर मक्खनपुर और मनोज कुमार निवासी लक्ष्मीनगर शिकोहाबाद घायल हो गए। सरकारी ट्रॉमा सेंटर में निर्मल कुमार की मौत हो गई।

तीन लोग हुए घायल

तीसरा हादसा सुबह मक्खनपुर क्षेत्र के गांव घुनपई के पास हुआ। बिल्टीगढ़ देवजीत निवासी गुड्डी देवी (42) अपने बेटे विनीत कुमार और देवर बॉबी के साथ बाइक से हाथरस स्थित रिश्तेदारी में जा रही थीं। इस

बीच घुनपई गांव के पास किसी

वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए। पुलिस तीनों को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई। यहां गुड्डी की मौत हो गई। बेटा विनीत कुमार को आगरा रेफर किया गया।

टायर फटने से वाहन पलटा

शिकोहाबाद की तरफ जा रहा

आमों से भरा छोटा हाथी पिछला टायर फटने से अनियंत्रित होकर मक्खनपुर क्षेत्र में रुपसपुर के पास हाईवे पर पलट गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। आम हाईवे पर बिखर गए थे। आमों को समेटने के बाद दूसरे वाहन से उसे शिकोहाबाद ले जाया गया।

Posted By: Inextlive