AGRA 21 Jan. : डीएम अंकल ने सुन ली गुहार. ट्यूजडे को जैसे ही बरसात शुरू हुई बच्चे स्कूल में और पेरेंट्स घर पर परेशान हो गए. बरसात ने ठंड के साथ लोगों की दिक्कतें भी बढ़ा दीं. स्कूल की छुट्टी बारिश के बीच में हुई तो बच्चे भीगते हुए घर पहुंचे. ऐसे में पेरेंट्स का घबराना लाजिमी था. डीएम को बच्चों की स्थिति बताते हुए पेरेंट्स ने उन्हें एसएमएस किए. बच्चोंं ने अपनी सेहत की गुहार लगाई और उनकी गुहार सुन ली गई. प्रशासन ने नर्सरी से क्लास आठ तक के स्कूल 23 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं.


पेरेंट्स खुद पहुंच गए बच्चों को लेनेट्यूजडे को बादल पूरा दिन बरसे। सुबह 10 बजे से शुरू हुई बरसात देर रात लगातार होती रही। स्कूल गए बच्चे बरसात में भीगते हुए घर पहुंचे.  ऐसे में बच्चों के पेरेंट्स परेशान हो गए। बरसात के चक्कर में पेरेंट्स की टेंशन बढ़ गई। ऐसे में वे अपने बच्चों को लेने खुद ही स्कूल पहुंच गए।डीएम ने सुन ली पुकारबच्चों और पेरेंट्स की इस अपील का असर हुआ और डीएम की अनुपस्थिति में चार्ज संभाल रहे सीडीओ कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने दो दिन की छुïट्टी का एलान कर दिया। अब 23 जनवरी तक नर्सरी से क्लास आठ तक के स्कूल बंद रहेंगे। शुरू हो गए एसएमएसबरसात को देखते हुए और बढ़ती ठंड के कारण पेरेंट्स और बच्चों ने डीएम को एसएमएस के जरिए छुïट्टी को आगे बढ़ाने की अपील की।

Posted By: Inextlive