-एसएसपी के सख्त तेवर देख एक्टिव पुलिस ने शुरू की दबिश

-पुलिस ने पिछले चार दिनों में 41 स्थानों पर की छापामार कार्रवाई

आगरा। ताजगंज पुलिस ने कौलारा कलां से फरार चल रहे शराब माफिया हेमंत पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। एसएसपी के दिशा निर्देश पर शराब माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। फरार माफियाओं की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।

माफियाओं की तलाश में पुलिस की दबिश

थाना डौकी में मिलावटी शराब से मौत का सिलसिला जारी है। क्षेत्र में मिलावटी शराब का कारोबार करने वाला माफिया हेमंत और दारा सिंह कौलारा कलां से घटना के बाद फरार चल रहा है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन किया गया है।

गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि मिलावटी शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं पर गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर एक्ट व एनएसए के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद दबिश शुरू कर दी है, इस मामले में अब तक पुलिस ने 41 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है।

20 को किया गिरफ्तार

पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पांच सौ पव्वे बरामद किए गए हैं।

वर्जन

इरादतनगर और शमशाबाद थानों में कंप्लेन की गई है, पीडि़त की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शराब माफियाओं की तलाश में दबिशें दी जा रहीं हैं।

मुनिराज जी, एसएसपी

Posted By: Inextlive