-कोरोना संक्रमण को लेकर अस्थाई जेल में बरती जा रही सतर्कता

-जेल में बंदी को कोरोना टेस्ट के बाद बैरक में किया जाता है दाखिल

आगरा। कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने पर देहली गेट स्थित अस्थाई जेल में सतर्कता बरती जा रही है। जेल में आने वाले बंदी का पहले कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। इसके बाद ही बैरक में दाखिल किया जाता है। जेल में एक महिला समेत 26 बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। बंदियों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर जिला कारागार में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही महामारी से बचने के लिए हर संभव इंतजाम किए जा रहे हैं।

थाने से आने वाले बंदियों की जांच

कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आम जनता के साथ सरकारी महकमों में भी संक्रमण पहुंच गया है। इसके चलते अस्थाई जेल में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी थाने से आने वाले बंदी की पहले मैदान में कोरोना जांच कराई जाती है। जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही बंदी को बैरक में दाखिल किया जाता है। इसके साथ ही ऐसे बंदियों पर भी नजर रखी जाती है जो खांसी, जुखाम या अन्य किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। वर्तमान में अस्थाई जेल में कोई भी बंदी पॉजिटिव नहीं है। जिससे जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है। कोरोना टेस्ट कराने के बाद शुक्रवार को एक महिला सहित 26 बंदियों को जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्थाई जेल में बंद हर बंदी से मास्क लगाने और दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है। प्रभारी अस्थाई जेल अधीक्षक विनोद जोशी ने बताया कि वर्तमान में यहां कोई भी पॉजीटिव नहीं है।

Posted By: Inextlive