विधान सभा चुनाव से पहले पुलिस ने 31184 लोगों को पाबंद किया है. 11 लोगों को जिला बदर किया गया है. इनसे चुनाव में गड़बड़ी की आशंका थी. जिले में 35 हजार से अधिक लोगों को पाबंद करने के लिए पुलिस ने चिह्नित किया है. अभी इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है.


आगरा। विधान सभा चुनाव से पहले पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देश पर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की थी। बीट सिपाहियों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने 35 हजार से अधिक ऐसे लोग चिह्नित किए थे, जिनसे चुनाव में गड़बड़ी की आशंका थी। ऐसे लोगों को पुलिस पाबंद कर रही है। एसएसपी सुधीर कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि अब तक 31,184 लोग पाबंद किए जा चुके हैं। दस हजार से लेकर पांच लाख रुपए तक की धनराशि से लोगों को पाबंद किया गया है। उन्हें हिदायत दी गई है कि चुनाव में गड़बड़ी की तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पाबंदी की रकम की वसूली भी की जाएगी। इसके साथ ही 11 लोगों को जिला बदर किया गया है।

यह भी हुई कार्रवाई अवैध असलाह जब्त हुए- 155कारतूस बरामद हुए- 258वारंटी गिरफ्तार- 348कोर्ट में समर्पण करने वाले वारंटी- 126
शस्त्र जमा हुए- 17786गुंडा एक्ट- 194

Posted By: Inextlive