विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरूहो गई. पहले दिन पुलिस की कड़ी मुस्तैदी में 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 37 नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए हुई. पहले दिन यहां से 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे.

आगरा। कलक्ट्रेट में नामांकन के पहले दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। इस दौरान मुख्य गेट से लेकर अंदर नामांकन कक्षों तक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद नजर आईं। गेट पर डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) से लोगों की चेकिंग की गई। इसके अलावा थ््राी लेयर सिक्योरिटी के बीच नामांकन पत्र खरीदने वालों को एंट्री दी गई। नामांकन कक्ष में केवल दो लोगों को एंट्री की परमीशन दी गई। नामांकन कक्षों में वीडियोग्राफी भी कराई गई। प्रत्येक गतिविधि को कैमरे में कैद किया गया।

कोविड प्रोटोकॉल का हुआ पालन
कलक्ट्रेट में बिना मास्क के लोगों को एंट्री नहीं दी गई। मुख्य गेट पर दो बार तलाशी ली गई। इसके बाद मुख्य गेट से एंट्री करते ही फिर तलाशी ली गई। एमजी रोड पर भी पुलिस फोर्स तैनात रहा। किसी को भी वीपंस साथ लेकर एंट्री की परमीशन नहीं थी।


किस विधानसभा क्षेत्र से कितने नामांकन पत्रों की बिक्री
विधानसभा क्षेत्र नामांकन पत्र
86 एत्मादपुर 5
87 आगरा कैंट 3
88 आगरा दक्षिण 9
89 आगरा उत्तर 2
90 आगरा ग्रामीण 5
91 फतेहपुरसीकरी 4
92 खेरागढ़ 5
93 फतेहाबाद 2
94 बाह 2
-------------------------------------------
नोट: कुल 37 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसमें 35 पुरुष और 2 महिला उम्मीदवार थीं।

Posted By: Inextlive