ट्रैफिक पुलिस ने 150 से अधिक वाहनों को किया सीज साठ हजार से अधिक वसूला गया वाहनोंं से जुर्माना.

आगरा(ब्यूरो). रोड सेफ्टी को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान में पिछले तीस दिन में तीस हजार से अधिक चालान किए गए, वहीं 150 से अधिक वाहनों से जुर्माना वसूला गया है। वहीं ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं करने पर एक दर्जन से अधिक मौत के मामले सामने आए हैं। लेकिन इस के बाद भी वाहन चालक सड़कों पर नियमों की अनदेखी करते देखे जा सकते हैं।

स्टूडेंट्स को किया अवेयर
ट्रैफिक पुलिस की ओर से पिछले एक नवंबर से 30 नवंबर तक सड़क सुरक्षा माह चलाया गया था, इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर और देहात के स्कूलों में स्टूडेंट्स को अवेयर किया गया। वहीं उनको रोड सेफ्टी को लेकर अवेयर किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों द्वारा बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए गए।

फूल देकर किया आगाह
रोड सेफ्टी कैंपेन को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से हेलमेट नहीं पहनने वालों को शहर के अलग-अलग चौराहों पर बिना हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं पहने वालों को फूल देकर रुल्स के प्रति आगाह किया गया। साथ ही उनको ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की हिदायत दी गई। इस दौरान मौजूद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों द्वारा उनको बिना चालान के रूल्स की अनदेखी से नुकसान बताकर छोड़ दिया गया। साथ ही भविष्य में नियमों का पालन कराने की शपथ भी दिलाई।

वाहनों से वसूला जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर पिछले एक महीने के भीतर 36 हजार 400 वाहनों के चालान किए गए, वहीं 158 वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान विभिन्न मदों से 6 लाख 50 हजार जुर्माना वसूला गया। इस दौरान कई ऐसे वाहन जो जिन पर नंबर प्लेट नहीं थीं, उनको सीज किया गया, जबकि सीनियर सिटीजन को रूल्स का पालन करने की हिदायत दी।

1 नवंबर से 30 तक ट्रैफिक चालान
-टू-व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों के चालान
36 हजार 400
-सीज किए गए एक महीने में वाहन
158
-एक महीेने में वसूला गया जुर्माना
6 लाख 50 हजार
-एक महीने में दुर्घटना में मौत
12 से अधिक


सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वाहन चालकों को बड़े पैमाने पर ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी, वहीं स्कूल और कॉलेज में स्टूडेंटस को ट्रैफिक रुल्स के प्रति अवेयर किया गया। इस दौरान रोड पर नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों के चालान किए गए। लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया।
आनंद ओझा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर

सड़क सुरक्षा माह का समापन आज
सड़क सुरक्षा माह को लेकर बुधवार को सूरसदन में समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि एडीजी जोन राजीव कृष्ण होंगे। इस दौरान स्कूली बच्चों को भी बुलाया गया है। वहीं सभी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Posted By: Inextlive