स्पा सेंटर में मसाज के बहाने देह व्यापार का बड़ा जाल है. शहर में बड़ी संख्या में ऐसे सेंटर हैं. एक भी सेंटर्स के पास ने स्पा संचालित करने का लाइसेंस नहीं हैं. जबकि यहां 200 से ज्यादा स्पा सेंटर हैं दो साल के दौरान ताजनगरी फतेहाबाद और सदर क्षेत्र में ऐसे सेंटर्स की बड़ी संख्या है. ऐसे अवैध सेंटर्स के संचालन पर इलाका पुलिस की खामोशी भी कई सवाल खड़े कर रही है.


आगरा(ब्यूरो)। इसकी वास्तविक स्थिति जानने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने दो स्पा सेंटर्स पर स्टिंग किया। इसमें चौंकाने वाले सच से टीम का सामना हुआ। किसी भी सेंटर के पास स्पा चलाने संबंधी दस्तावेज नहीं है। संबंधित विभाग ने भी शहर में खुले स्पा सेंटर्स को अमान्य बताया है।

शहर में नहीं किसी भी स्पा सेंटर पर मान्यता
स्पा सेंटर के संचालन के लिए आयुर्वेद विभाग से लाइसेंस लिया जाना जरूरी है। यह लाइसेंस आयुर्वेद में डिप्लोमाधारक युवतियों के सर्टिफिकेट के आधार पर मिलता है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ। जुगल किशोर ने बताया कि स्पा सेंटर खोलने के लिए अभी प्रोसेस पेंडिंग हैं। आयुर्वेदिक तरीके से थेरेपी देकर लोगों की मसाज करने और हर्बल प्रोडक्ट का उपयोग करने लिए लाइसेंस की अनिवार्यता है। लाइसेंस की कोई फीस नहीं लगती है। आयुर्वेद विभाग की ओर से शहर में एक भी स्पा सेंटर नहीं हैं। जबकि शहर के हर इलाके में सर्विस के लिए स्पा सेंटर खोले गए हैं।

पर्यटकों को सुविधा देने की होड़
ताजगंज क्षेत्र के ताजनगरी फेस वन, फेस टू, फतेहाबाद रोड और सदर क्षेत्र में दो साल के दौरान करीब दो सौ स्पा सेंटर खुल चुके हैं। इनमें से कुछ में कोलकाता, मद्रास और असोम की लड़कियां काम कर रही हैं। जबकि अधिकतर में स्थानीय बस्तियों की युवतियां काम करती हैं। थेरेपी देने को स्पा सेंटर्स में नौकरी कर रहीं युवतियों के पास कोई योग्यता संबंधी सर्टिफिकेट तक नहीं हैं। यहां स्पा सेंटर के नाम पर खुलेआम देह व्यापार चल रहा है। आगरा में देसी-विदेशी पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए ऐसे सेंटर खोलने की होड़ मच गई।

कंप्लेन पर एक्टिव होती है पुलिस
इन सेंटर्स के बारे में इलाका पुलिस को पूरी जानकारी रहती है लेकिन, इन अवैध सेंटर्स पर पुलिस ने कभी हाथ डालने की जरूरत नहीं समझी। शिकायत आने के बाद ही पुलिस कार्रवाई करती नजर आती है। मंगलवार को ताजनगरी क्षेत्र में दो सेंटर पर पुलिस की कार्रवाई के बाद स्पा सेंटर संचालकों में खलबली मच गई है। सोशल मीडिया समेत वेबसाइट पर अधिक स्पा सेंटर के नंबर और नाम दर्ज हैं, इसके बाद भी इस गोरखधंधे को करने वालों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

तीन से पांच हजार में होती है डील
रायल स्पा सेंटर पर कॉल कर एजेंंट से बातचीत

रिपोर्टर- मसाज करानी है, फुल बॉडी
एजेंट- सर, शहर में सर्विस लेना पसंद करेंगे
रिपोर्टर- आगरा में सर्विस चाहते हंै
एजेंट- सर, शहर में कहां सर्विस लेना पसंद करेंगे
रिपोर्टर- शास्त्रीपुरम या ताजगंज
एजेंट- सर हमारे स्पा सेंटर दोनों स्थानों पर हैं
रिपोर्टर- ठीक है, ताजगंज में
एजेंट-सर आपका व्हाटसएप नंबर यही है क्या?
रिपोर्टर- जी हां, यही नंबर है
एजेंट- इस नंबर पर आपको गल्र्स के फोटो सेंट किए हैं
रिपोर्टर- ओके, मैं सिलेक्ट करता हूं
एजेंट- सर, आपको ऑनलाइन पे करना होगा। एक हजार रुपए इस नंबर कर दें। इसके बाद ही सर्विस गर्ल को कॉल किया जाएगा
रिपोर्टर- ओके, मैं पे करता हूं


स्पोट ऑन स्पा सेंटर से बातचीत
रिपोर्टर- फुल बॉडी मसाज चाहिए
एजेंट- मिल जाएगी आपको सर
रिपोर्टर- मूझे यमुना पार क्षेत्र मेें सर्विस चाहिए
एजेंट- अभी दो ही महिला हैं
रिपोर्टर- ठीक है, फोटो सेंड कर दो
एजेंट- पहले एडवांस पे करना होगा
रिपोर्टर- ठीक है, करता हूं ।
एजेंट- सर, आपका व्हाटसएप नंबर यही है क्या?
रिपोर्टर- जी
एजेंट- आपको गल्र्स के फोटो भेजे हैं।
रिपोर्टर- देखता हूं
एजेंट- पहले पेमेंट करना होगा तीन हजार रुपए। इसके बाद आगे का प्रोसेस होगा।
रिपोर्टर-ओके, मैं पे करता हूं

स्पा सेंटर पर बने थे केबिन
फतेहाबाद रोड स्थित रॉयल स्पा सेंटर पर बुकिंग को दिखाया गया, इसके बाद ही एंट्री दी गई। रिपोर्टर ने सुरक्षा के बारे में पूछते हुए रजिस्ट्रेशन की बात कहीं, इस पर रिशेप्शन पर बैठे व्यक्ति ने सिंपल पेपर दिखाया जिस पर स्पा सेंटर का नाम प्रिंट था। इसके बाद कॉरिडोर के भीतर अलग-अलग केबिन बने थे, जहां ग्राहकों को सर्विस दी जा रही थी। फुल पेमेंट लेने के बाद एक्स्ट्रा सर्विस की भी बात कही कई, लेकिन इससे इंकार कर दिया गया।


शहर में स्पा सेंटर
251

-शास्त्रीपुरम और आवास विकास क्षेत्र में स्पा सेंटर
44

-रामबाग क्षेत्र और टेढ़ी बगिया सौ फुटा पर स्पा
32

ताजगंज क्षेत्र में स्पा
96

सदर क्षेत्र में स्पा
34

फतेहाबाद रोड स्थित स्पा
45


शहर में फिलहाल कोई स्पा सेंटर रजिस्टर्ड नहीं है, इस संबंध में शासनस्तर पर प्रोसेस चल रहा है, अगर कोई दावा करता है तो वो पूरी तरह गलत होगा। मसाज के नाम पर अनैतिक कार्य है।
डॉ। जुगल किशोर, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी

Posted By: Inextlive