- तहसील स्तरीय टॉस्क फोर्स की संस्तुति पर डीएम ने की कार्रवाई

- 50 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई दुकानें और आवास

आगरा: जनपद में शनिवार को चार व्यक्तियों को भू माफिया घोषित किए गया। तहसील स्तरीय टॉस्क फोर्स की संस्तुति पर डीएम प्रभु एन सिंह ने 50 करोड़ से अधिक कीमत की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के आरोपी इन सगे भाईयों पर कार्रवाई की है। चारों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर अपनी दुकानें और आवास बनाने का आरोप भू-माफिया है। दुकानों को किराए पा देकर उनसे किराया वसूला जा रहा है।

डीएम ने की कार्रवाई

डीएम ने तहसील स्तरीय टॉस्क फोर्स की संस्तुति पर गुड्डू चाहर उर्फ जोगेन्द्र सिंह, संजय चाहर, सुरेश चाहर, अशोक चाहर चार सगे भाईयों के खिलाफ भू-माफिया एक्ट में कार्रवाई करते हुए इन्हें भू-माफिया घोषित किया है। 4-19 बाग फरजाना निवासी भू-माफिया पर टॉस्क फोर्स ने अपनी आख्या 27 मई को डीएम को सौंपी थी। इसके बाद एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट 29 मई को डीएम को भेज दी। इसके साथ ही एसपी, सीओ हरीपर्वत की भी आख्या भेजी। आख्या के अनुसार ग्राम सरजैपुर तहसील आगरा के राजस्व अभिलेख में नॉन जैड-ए की गाटा संख्या 476 क्षेत्रफल 1.014 हेक्टेयर कब्रिस्तान श्रेणी 15-3 खेवट नाम मालिकाना सरकार बहादुर केसर हिन्द मिशन अंकित हैं। इस जमीन पर भू-माफिया ने अवैध कब्जा कर दुकान और मकान का निर्माण कर लिया है। आरोपियों में संजय चाहर एटा से उम्र कैद की सजा काट रहा है। अन्य तीनों भाइयों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर अनाधिकृत रुप से निवास व दुकानें बना ली है। बता दें कि इसके पहले डीएम ने जोंस मिल प्रकरण में तीन को भू माफिया घोषित किया था। जो रज्जो जैन पुत्र चिम्मनलाल, सरदार कवलदीप सिंह और हेमेन्द्र अग्रवाल उर्फ चुनमुन हैं।

Posted By: Inextlive