भीड़भाड़ वाले बाजार रावतपाड़ा की तिवारी गली में शुक्रवार को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने एनएम कोरियर कंपनी के ऑफिस में धावा बोल दिया. पिस्टल तानकर चार कर्मचारियों को बंधक बना लिया. गोली मारने की धमकी देकर 40 लाख रुपए लूट लिए. नकदी बैग में भरने के बाद बदमाश फायङ्क्षरग करते हुए भाग गए. सीसीटीवी कैमरे में बदमाश के फुटेज मिले हैं. इनके आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

आगरा: गुजरात के मेहसाना निवासी आनंद पुरी एक दशक से आगरा में रहकर एनएम कोरियर कंपनी संचालित कर रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र की तिवारी गली में मार्केट की पहली मंजिल पर कोरियर कंपनी का कार्यालय है और दूसरी मंजिल पर बने कमरे में कर्मचारी रहते हैं। शुक्रवार दोपहर 1.45 बजे आनंद पुरी और कर्मचारी सनी पटेल, कृपाल व सहदेव कार्यालय में मौजूद थे। आनंद पुरी के अनुसार चार बदमाश कार्यालय में घुस आए। उनके हाथ में पिस्टल थी। आते ही मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद कर्मचारियों पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। ऑफिस में रखे दस लाख रुपए बैग में भर लिए। बाकी कैश के बारे में पूछने लगे। नहीं बताने पर गोली मारने की धमकी दी। दो बदमाश कनपटी पर पिस्टल तानकर कर्मचारी सनी को दूसरी मंजिल पर बने कमरे में ले गए। वहां रखे 30 लाख रुपए भी बैग में भर लिए। भागते समय बदमाशों ने ऑफिस का शटर बाहर से गिरा दिया। एक गोली चलाई और भाग गए। गोली चलते ही बाजार में भगदड़ मच गई। कर्मचारियों के शोर मचाने पर एक युवक ने शटर बाहर से खोला। एडीजी जोन राजीव कृष्ण, आईजी रेंज नचिकेता झा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंचे।


चार बदमाशों ने करीब 40 लाख रुपए लूटे हैं। एक पीडि़त दो अधिवक्ताओं के साथ दोपहर सवा दो बजे कोतवाली थाने आया था। उसने लूट की सूचना दी। आशंका है कि कूरियर कंपनी में हवाला का कारोबार होता है। पुलिस की पहली प्राथमिकता बदमाशों को पकडऩा है। इसके लिए टीमों का गठन कर दिया है। सभी टीम बदमाशों की तलाश में लगी हैं।

राजीव कृष्ण, एडीजी

Posted By: Inextlive