मरीजों को परामर्श के लिए 30 से 45 मिनट तक करना पड़ा इंतजार

आगरा(ब्यरो) नीट पीजी काउंसिङ्क्षलग की मांग को लेकर गुरुवार को जूनियर डॉक्टर्स ने ओपीडी और वार्डों में काम नहीं किया। सुबह से इमरजेंसी में काम शुरू कर दिया। इससे ओपीडी में 45 फीसद मरीज कम पहुंचे। मरीजों को 30 से 45 मिनट के इंतजार के बाद परामर्श मिल सका।

ओपीडी और वार्डों से रहे दूर
जूनियर डॉक्टर्स ने बुधवार रात सात बजे इमरजेंसी में काम बंद कर दिया था। गुरुवार को सुबह से जूनियर डॉक्टर्स ने इमरजेंसी में काम शुरू कर दिया। मगर, ओपीडी और वार्डों में काम नहीं किया। इससे ओपीडी में मरीजों को परामर्श लेने में 30 से 45 मिनट लगे। हालांकि, जूनियर डॉक्टर्सं की हड़ताल के चलते ओपीडी में 45 फीसद कम (1205) मरीज पहुंचे। सामान्य दिनों में मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 2200 मरीज परामर्श लेने पहुंचते हैं। गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है। रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के डॉ। आनंद मोहन ने बताया कि एमसीएच बिङ्क्षल्डग के सामने धरना जारी है। गंभीर मरीजों को परेशानी न हो, इसके लिए इमरजेंसी में सुबह से ही काम शुरू कर दिया गया। मगर, ओपीडी और वार्डों में काम नहीं किया जा रहा है।

मेयर ने भगवान परशुराम के फरसा का किया लोकार्पण
- आवास विकास में परशुराम चौक पर लगा फरसा की प्रतिकृति
आगरा। मेयर नवीन जैन ने गुरुवार को आवास विकास स्थित परशुराम चौक पर भगवान परशुराम के फरसा की प्रतिकृति का लोकार्पण किया। भगवान परशुराम चौक स्थापना समिति द्वारा मेयर का स्वागत किया गया। मेयर ने कहा कि भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठी थी, लेकिन भगवान परशुराम की प्रतिमा को सिर्फ मंदिर में स्थापित किया जा सकता है। इसके बाद भगवान परशुराम का प्रमुख शस्त्र 'फरसाÓ को चौराहा पर स्थापित करने का फैसला लिया। पार्षद राजेश प्रजापति, सुषमा जैन, डा। बीना लवानियां, नितेश शर्मा, समिति के अध्यक्ष विपिन शर्मा, संरक्षक जितेंद्र भारद्वाज, महासचिव मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, मीडिया प्रभारी सोनू पंडित मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive