आगरा: आगरा की वायु गुणवत्ता में मंगलवार को सुधार देखने को मिला। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 57 रहा जो कि सोमवार के एक्यूआई 98 से कम रहा। वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही और हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक दर्ज की गई।

यहां कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकतम मात्रा 157 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही जो कि सोमवार के 128 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक रही। यह मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 39 गुना से अधिक रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा 115 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही जो कि सोमवार के 67 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक रही। यह मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक रही।

यह रही प्रदूषक तत्वों की स्थिति

मंगलवार

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोऑक्साइड, 1, 157, 57

नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड, 3, 39, 20

सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 2, 71, 31

ओजोन, 4, 143, 42

अति सूक्ष्म कण, 28, 115, 56

सोमवार

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोऑक्साइड, 6, 128, 109

नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड, 4, 32, 14

सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 1, 106, 34

ओजोन, 5, 83, 46

अति सूक्ष्म कण, 29, 67, 47

Posted By: Inextlive