- डीलिट, पीएचडी और एमफिल धारकों को दी गई उपाधि

-दीक्षांत समारोह में 80 फीसद मेडल छात्राओं को मिले

आगर। डॉ.भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षा समारोह में बेटियों पर सोना बरसा, 80 फीसद मेडल छात्राओं को दिए गए। यूनिवर्सिटी के खंदारी परिसर में आयोजित दीक्षा समारोह का शोभायात्रा से शुभारंभ हुआ। कुलपति डॉ। अरविंद दीक्षित ने विवि की प्रगति रिपोर्ट पेश की, कुलसचिव केएन सिंह ने डीलिट, पीएचडी और एमफिल की उपाधि दी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 67 मेडल दिए, इसमें से 80 फीसद मेडल छात्राओं को दिए गए।

विवि की अव्यवस्था से 41 मेडल लेने नहीं पहुंचे मेधावी

समारोह में 167 मेडल दिए जाने थे लेकिन 67 मेडल ही दिए गए। 41 मेडल लेने के लिए मेधावी नहीं आए, उन्हें विवि और कॉलेज के स्तर से कोई जानकारी नहीं दी गई। वहीं कुछ मेधावी दबी जुवान में डिग्री, मा‌र्क्सशीट मौके पर ही मुहैया कराने की बात कर रहे थे, लेकिन स्थान और जगह को देख उन्होंने चुप्पी साध ली।

दीक्षा समारोह में दिए जाने से मेडल - 108

मेडल दिए गए - 67

छात्राएं - 80 फीसद मेडल

छात्र - 20 फीसद

उपाधि दी जाएंगी

डीलिट - चार

पीएचडी - 71

एमफिल - 127

चल वैजयंती ट्राफी से किया सम्मानित

गंगाधर शास्त्री ¨हदी वाद विवाद प्रतियोगिता चल वैजयंती - दृष्टि कुलश्रेष्ठ, भावना सिकरवार सेंट जोंस कॉलेज

पन्नालाल ट्रॉफी अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता - दृष्टि कुलश्रेष्ठ, लक्ष्य दंडोलिया सेंट जोंस कॉलेज

गांधी वाक प्रतियोगिता चल वैजयंती पूजा सारस्वत केआर ग‌र्ल्स पीजी कॉलेज मथुरा

गांधी विचार गोष्ठी चल वैजयंती जूही तिवारी बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय

इन्हें मिले तीन और उससे अधिक मेडल

आकांक्षा, एफएच मेडिकल कॉलेज, टूंडला, 11 स्वर्ण

चंचल, केआरपीजी कॉलेज मथुरा, पांच स्वर्ण पदक

मनिंदर कौर, राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय, चार स्वर्ण पदक

शिवम शर्मा, एसएन मेडिकल कॉलेज, दो स्वर्ण और एक रजत

आकांक्षा शर्मा, इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, दो स्वर्ण और एक रजत

Posted By: Inextlive