आगरा. ब्यूरो हमारे क्षेत्र में सफाईकर्मियों की संख्या पर्याप्त नहीं है. किसी वार्ड में 80 सफाईकर्मी हैं तो किसी वार्ड में 20 भी नहीं है. वार्ड में जनसंख्या के आधार पर सफाईकर्मियों की तैनाती की जाए. कुछ इसी तरह की मांग को लेकर मंगलवार को बसपा पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम में अधिकारियों से मिला.


कंपनी से अनुबंध है या नहीं
पार्षद कप्तान सिंह ने बताया कि शहर के सभी वार्डों में सफाईकर्मियों की संख्या समान नहीं है। किसी वार्ड में जरूरत से अधिक सफाईकर्मी हैं, तो कई वार्ड ऐसे हैं जो क्षेत्रफल में बड़े होने के बाद भी सफाईकर्मियों की संख्या 10 से 20 भी नहीं है। इससे क्षेत्र में साफ-सफाई प्रभावित होती है। जनता पार्षदों से शिकायत करती है। इस समस्या को हमने अपर नगरायुक्त एसपी यादव के सामने रखा है। उन्होंने समाधान का भरोसा दिया है। इसके साथ ही ईईएसएल कंपनी की ओर से की जा रही मनमानी से भी निगम अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही कंपनी से अनुबंध है कि समाप्त हो गया, इस पर स्थिति साफ करने को कहा। बिजलीघर चौराहे के पास पार्क की जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर भी पार्षदों ने अपर नगरायुक्त को अवगत कराया। पार्षदों का कहना था कि शिवाजी मार्केट के पास बने इस छोटे से पार्क पर पास ही के कुछ लोगों द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से इस जमीन पर बोर्ड लगाना चाहिए, जिससे इस पर कब्जा नहीं हो सके। इसके साथ ही यहां पार्क या ओपन जिम डेवलप करानी चाहिए। जिस पर अपर नगर आयुक्त ने सकारात्मक रुख दिखाया है। प्रतिनिधिमंडल में बसपा पार्षद सुहैल कुरैशी, मीना देवी, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive