डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को होगी. एग्जाम के लिए 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं इसमें 42 हजार परीक्षार्थी शामिल रहेंगे. सहायक अधिष्ठाता शोध प्रो. बीपी सिंह द्वारा एग्जाम को लेकर सभी तैयारियों को पूरा किया गया है.


आगरा। पीएचडी में प्रवेश के लिए लगभग 4200 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। इसमें से लगभग 500 परीक्षार्थी छूट प्राप्त करने वाली श्रेणी के हैं। इसमें डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से अटैच महाविद्यालयों के नियमित शिक्षक हैं, जेआरएफ और गेट उत्तीर्ण हैं, जिन्होंने यूनिवर्सिटी से एमफिल की उपाधि प्राप्त की है।

इन परीक्षार्थियों के लिए अलग व्यवस्था
पीएचडी दो सब्जेक्टस में आवेदन करने वाले वे अभ्यर्थी जिन्होंने दो विषयों में आवेदन किया है, उनका परीक्षा केंन्द्र केवल खंदारी परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस में होगा। शेष सभी केंद्रों पर एक विषय की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर यूनिवर्सिटी द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे।


एंट्रेंस एग्जाम का समय
प्रवेश परीक्षा का समय सुबह 9 बजेे से 11 बजे तक रखा गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ़ बेसिक साइंस केंद्र पर दो विषयों की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का समय सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक का होगा।


पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम केन्द्रों के नाम
-सेंट जॉन्स कॉलेज
-आरबीएस कॉलेज
-आरबीएस कॉलेज टेक्निकल कैंपस
-केएमआई
-समाज विज्ञान संस्थान
-खंदारी परिसर स्थित आईईटी
-सेठ पदम चंद जैन संस्थान
-आईबीएस (इंस्टिट्यूट ऑफ़ बेसिक साइंस) और
-स्कूल ऑफ लाइफ साइंस

एक नजर
-46 विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
-एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंटस
4200
-डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में छूट वाले परीक्षार्थी
500
-ऐंट्रेंस एग्जाम का रखा गया समय
9 से 11 बजे
-दो सब्जेक्ट के लिए समय
9 से 12 बजे तक


पीएचडी डेट को लेकर शैडयूल जारी हो गया है, परीक्षा को लेकर 9 केन्द्र बनाए गए हैं, 46 सब्जेक्टस के लिए परीक्षार्थियों द्वारा आवेदन किया गया है। इसमें 4200 परीक्षार्थी शामिल रहेंगे। दो सब्जेक्टस के लिए बेसिक सांइस में एग्जाम की व्यवस्था है।
-प्रो। प्रदीप श्रीधर, जनसंपर्क अधिकारी डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी


सैकड़ों परीक्षार्थी रह सकते हैं वंचित
पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम में भाग्य आजमा ने के लिए नौकरी पेशा लोगों द्वारा भी आवेदन किया गया था, ऐसे में हायर एजूकेशन में कॅरिया बनाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स को मायूस होना पड़ सकता है, क्योंकि बोर्ड एग्जाम के चलते टीचर्स की डयूटी लगाई गई है, ऐसे मेें अवकाश देने के लिए भी मना किया गया है। ऐसी स्थिति मेें पीएचडी करना एक सपना रह गया है। वहीं निजी कंपनी और बैंक में जॉब करने वाले अभ्यार्थियों द्वारा इस मंशा से आवेदन किया था कि रविवार को आसानी से वह इस एग्जाम को दे सकेंगे, लेकिन शनिवार को डेट घोषित होने के बाद उनका भी निराशा मिली है।

Posted By: Inextlive