-डॉक्टर व कर्मचारियों की ड्यूटी के चलते नहीं शुरू हो पा रहीं सर्जरी और ओपीडी

-नॉन कोविड मरीज हो रहे परेशान

केस वन -राजेंद्र शर्मा निवासी कमला नगर को चर्म रोग की समस्या है, वे एसएन मेडिकल कालेज की ओपीडी पहुंचे मगर, ओपीडी बंद थी। निजी डाक्टर से इलाज कराने पर भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ है।

केस टू -खंदौली निवासी कोमल शर्मा को हर्निया की समस्या है। वे आपरेशन के एसएन पहुंचे मगर, भर्ती नहीं किया गया। निजी हास्पिटल में खर्चा अधिक है। इसलिए आपरेशन नहीं करा पा रहे हैं।

आगरा: सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में कोरोना के सात मरीज भर्ती हैं। इन मरीजों के लिए 90 डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी ड्यूटी लगी हुई है। इससे एसएन में सामान्य सर्जरी शुरू नहीं हो पा रही हैं। ओपीडी भी बंद हैं। नॉन कोविड मरीज परेशान हो रहे हैं।

एक सप्ताह से कम हैं मरीज

एसएन में 120 बेड और 100 बेड के दो कोविड हास्पिटल हैं। अप्रैल में कोविड हास्पिटल में बेड फुल हो गए। डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी कोविड हॉस्पिटल में लगा दी गई। ओपीडी और सामान्य सर्जरी बंद कर दी गई थी। अब मरीजों की संख्या कम होने लगी है, कोविड हॉस्पिटल में सात मरीज भर्ती हैं। पिछले एक सप्ताह से 20 से कम मरीज हैं। मगर, यहां ड्यूटी कर रहे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की संख्या में कमी नहीं की गई है। कोविड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ। प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अचानक से केस न बढ़ जाएं, इसे देखते हुए ड्यूटी लगाई गई है। मरीज कम होने पर डॉक्टर अन्य कार्य भी कर रहे हैं।

इतने डॉक्टर व कर्मचारी है कोविड वार्ड में तैनात

सीनियर डाक्टर - 12

जूनियर डाक्टर - 24

नर्स, वार्ड ब्वाय -54

सामान्य दिनों में एसएन का हाल

ओपीडी में मरीज -2500 से 3000 हर रोज

वार्ड में भर्ती मरीज -650 से 700 हर रोज

कोरोना के केस कम होने लगे हैं। कैंसर सहित गंभीर मरीजों की सर्जरी शुरू कर दी गई है। जल्द ही सामान्य मरीजों की सर्जरी और ओपीडी भी शुरू की जाएगी।

-डॉ। संजय काला, प्राचार्य एसएन मेडिकल कालेज

Posted By: Inextlive