एत्माद्दौला क्षेत्र में दबंगों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दबंग युवती को घर से उठाकर गाड़ी में ले गए. अपने घर ले जाकर उसने दुष्कर्म किया. विरोध करने पर युवती की आरोपियों ने पिटाई भी कर दी. रविवार देररात पुलिस ने युवती को आरोपी के घर से मुक्त कराया. इसके बाद मामले में समझौते के प्रयास चलते रहे.

आगरा। सोमवार देर शाम पीडि़त की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एत्माद्दौला क्षेत्र की युवती ने ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी सौरभ उर्फ शैलू यादव की दुकान किराए पर ले रखी है। रविवार रात वह घर में अकेली थी। परिजन शादी समारोह में गए थे।


जबरन फोरच्यूनर गाड़ी से ले गए थे आरोपी
युवती की मां का आरोप है कि रात 11. 30 बजे सौरभ उर्फ शैलू यादव अपनी फोरच्यूनर गाड़ी लेकर उनके घर पहुंचा। उसके साथ चालक अंकुर भी था। शैलू क्षेत्र का दबंग है। दोनों ने रात में उनके घर का दरवाजा खटखटाया। घर में मौजूद युवती ने जैसे ही गेट खोला, दोनों ने मुंह बंद करके उसे खींच लिया। उसे गाड़ी में डालकर शैलू अपने घर ले गया। वहां मारपीट की और दुष्कर्म किया।

आरोपी के घर पहुंच डायल किया 112
देर रात मां व परिवार के लोग घर पहुंचे तो दरवाजा खुला मिला। युवती को घर में न देखकर उन्होंने मोबाइल पर कॉल की तो फोन स्विच ऑफ था। इसके बाद परिजन तलाश करते रहे। रात 2. 30 बजे जब आरोपी बाथरूम में गया तब युवती ने उसके मोबाइल से परिजन के मोबाइल पर कॉल कर दी। इसके बाद युवती के परिजन आरोपी के घर पहुंच गए। उन्होंने यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। पुलिसकर्मियों ने युवती को शैलू यादव के घर से मुक्त कराया।

सीओ के संज्ञान लेने पर हुई कार्रवाई
पीडि़त की मां ने एत्माद्दौला थाने में तहरीर दी। मगर, पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय समझौते के प्रयास करने लगी। मामला सीओ छत्ता दीक्षा ङ्क्षसह तक पहुंचा। इसके बाद वे थाना एत्माद्दौला पहुंच गईं। पीडि़त से बात करने के बाद उन्होंने सोमवार शाम मुकदमा दर्ज करा दिया।


दहशत में घटना से पीडि़ता का परिवार
पीडि़त की मां का कहना है कि आरोपी की गाड़ी पर पूर्व विधायक लिखा था। उसने धमकी भी दी थी कि उसके चाचा पूर्व विधायक हैं। अगर, कानूनी कार्रवाई की तो छोड़ेगा नहीं। इसके बाद पीडि़ता का परिवार दहशत मेंं आ गया है।

दबंग बनाते रहे पीडि़ता पर दबाव
पीडि़त की मां का कहना है कि थाने में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिसकर्मी उन पर समझौते को दबाव बनाते रहे। आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को भी पुलिस ने उनसे बात करने का मौका दिया। पीडि़त के परिजन का मोबाइल जांच के नाम पर पुलिस ने ले लिया। सीओ के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।


वर्जन
युवती की मां की तहरीर पर शैलू यादव व अंकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीडि़त का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। पीडि़ता तलाकशुदा है।
दीक्षा सिंह, सीओ छत्ता

Posted By: Inextlive