आगरा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता अब सप्ताह में तीन दिन ही न्यायिक कार्य करेंगे।

मंगलवार को दीवानी परिसर में सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उसकी चेन तोड़ना जरूरी है। इसके लिए दीवानी परिसर में अधिवक्ता सोमवार, मंगलवार और बुधवार को न्यायिक कार्य करेंगे। आवश्यक न्यायिक कार्यों में जमानत, आवश्यक दाखिला, एवं जरूरी दीवानी के वाद ही दाखिल किए जाएंगे। बाकी तीन दिनों गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को अधिवक्ता कोई भी न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। इन तीनों दिनों में न्यायालय परिसर में बने अधिवक्ताओं के चैंबर आदि को प्रशासन द्वारा सैनिटाइज कराया जाएगा। आगरा बार एसोसिएशन के सचिव अमिताभ शर्मा के अनुसार जनपद की सभी बारों के माध्यम से उच्च न्यायालय को जिला जज के माध्यम से उक्त प्रस्ताव पारित करके प्रेषित किया जा रहा है। इसमें जनपद न्यायालय आगरा को गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को वादकारी, वकीलों, न्याय प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बंद रखकर अवकाश रखा जाए।

Posted By: Inextlive