आगरा का जाम लोगों को अब पैनिक दे रहा है. सहालग शुरू हो गए हैं. ऐसे में रोड किनारे बने कुछ मैरिज हॉल और होटल्स ऐसे हैं जिनके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में बाराती और घराती रोड पर अपनी गाडिय़ों को रोड पर पार्क कर देते हैं. इस कारण शहर में जाम लगता है. शनिवार को भी शहर में यही स्थिति रही. पूरे दिन वाहन रेंग-रेंग वाहन चलते रहे. यही हाल शहर में शुक्रवार को भी रहा था. ऐसे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


आगरा(ब्यूरो)। शनिवार को भी शहर में यही स्थिति रही। पूरे दिन वाहन रेंग-रेंग वाहन चलते रहे। यही हाल शहर में शुक्रवार को भी रहा था। ऐसे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

यहां लगा जाम
- लोहामंडी- मदिया कटरा रोड
- गुरुद्वारा गुरु का ताल से सिकंदरा चौराहा
- माल रोड
- साईं का तकिया चौराहे से एमजी रोड पर जाम
- भोगीपुरा से रुई की मंडी चौराहे तक जाम
- मधु नगर चौराहा
- राजपुर चुंगी रोड
- कारगिल चौराहा
- बोदला चौराहा
- पंचकुइयां अंडर रेलवे ब्रिज


यहां पर लगता है हर दिन जाम
आगरा दिल्ली हाईवे पर मथुरा-आगरा के मध्य बिछाई जा रही तीसरी रेल लाइन को लेकर हाईवे स्थित फरह के पास फतिहा में पुल पर काम चल रहा है। यहां पर हर दिन जाम की स्थितियां बनी रहती हैं। बताया जा रहा है कि यह काम 10 दिसंबर तक चलेगा। तब तक यहां जाम की स्थितियां बनीं रहेंगी। यहां कुछ दिनों तक यह हाल है कि सुबह शाम जाम लग जाता है। दोपहर में थोड़ी राहत मिलती है लेकिन शाम होते-होते स्थितियां जस की तस हो जाती हैं लेकिन शनिवार को पूरे दिन जाम की स्थितियां बनीं रहीं।

कर्मचारी, अध्यापक और बच्चों को होती है परेशानी
सहालग होने के कारण शनिवार रात को लगे जाम में बड़ी संख्या में बरातियों के वाहन फंस गए। वहीं शनिवार बह नौकरी पर जाने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे संदीप तिवारी ने बताया कि सुबह आठ बजे से जाम में फंसे हैं। एक घंटे का रास्ता ढाई घंटे में पार कर पा रहे हैं। वहीं छात्र भी जाम में फंस जाते हैं , आगरा के कुछ स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो मथुरा अपने कॉलेज में रोजाना अपडाउन करके पढ़ाई कर रहे हैं। कुछ दिनों से इन छात्रों को जाम जैसी परेशानी से जूझना पड़ रहा है।

सिकंदरा, रुनकता हाइवे के बीच अंडरपास से पहले सीएनजी पंप पर गैस लेने आने वाले वाहन चालकों की लंबी लाइन लगी रहती है, ऐसे में हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को भी जाम से गुजरना पड़ता है। वहीं वाहनों से भी खतरा बना रहता है। शनिवार को हाइवे पर गैस लेने के लिए आए वाहनों की तीन लाइनें लगी, इससे हाइवे पूरी तरह से ब्लॉक हो गया।


ट्रैफिक रूल्स का पालन कराने के लिए स्कूल और कॉलेजों में स्टूडेंट्स को अवेयर किया गया, वहीं हर आम और खास से भी नियमों का पालन करने की अपील की है। रूल्स फॉलो करें, सुरक्षित रहें। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सभी को सहयोग करना होगा।
आनंद ओझा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर

Posted By: Inextlive