आगरा। आगरा की बॉक्सिंग टीम ने झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित हुई स्टेट सीनियर मेल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार परफॉर्मेस दी। यह चैंपियनशिप पं। दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा 5 से 8 दिसंबर को आयोजित की गई थी। चैंपियनशिप में आगरा के प्लेयर्स ने छह गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज जीतकर आगरा का नाम रोशन किया है। मोहित ठाकुर ने 56 किग्रा, मनोज राजपूत ने 64 किग्रा, सूर्या यादव ने 75 किग्रा, शिवम सैनी ने 81 किग्रा, प्रशान्त शर्मा ने 91 किग्रा, जीत भदौरिया ने 91 किग्रा, वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता। सनी गौतम ने 60 किग्रा और हरवीर धाकरे ने 69 किग्रा वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। सौरभ राजपूत ने 52 किग्रा वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। पवन सक्सेना ने 49 किग्रा में पार्टिसिपेट किया। प्लेयर्स की परफॉर्मेस पर आरएसओ सुनील चंद्र जोशी, डीएसओ राममिलन, जिला बॉक्सिंग संघ व सचिव राहुल, कोच गौरव ठाकुर ने बधाई दी। इस चैंपियनशिप में आगरा के रेफरी आदित्य कुमार को बेस्ट रेफरी का पुरस्कार दिया गया।

इधर भी हासिल की जीत

आगरा के बॉक्सरों ने जीती स्टेट चैम्पियनशिप

आगरा अमेच्वर बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा मधु नगर स्थित श्री घासी बाबा स्पो‌र्ट्स डवलपमेंट सोसाइटी में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता का सोमवार को शानदार समापन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन महिला और पुरूष दोनों ही वर्गो में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ पार्षद करमवीर सिंह चाहर, इं। अनिल कुमार शर्मा और हरेंद्र दुबे ने किया। स्टेट चैंपियनशिप में आगरा के मुक्केबाजों ने मेरठ के मुक्केबाजों को हराकर खिताब पर कब्जा किया। वहीं सेंट्रल जोन के मुकाबले में पीएबी की टीम ने आगरा को हराकर खिताब पर कब्जा किया और आगरा की टीम इस मुकाबले में उपविजेता रही। कार्यक्रम में आईबीएफ के जनरल सेक्रेटरी राकेश ठाकुर, विवेक यादव, आगरा अमेच्वर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी शिशुपाल चाहर, प्रेसिडेंट राज बहादुर, श्याम सिकरवार, रमन कुशवाह, रविंद्र शर्मा, मनोज कुमार, उदय सिंह, आनंद बहादुर, गौरव कुमार, नरेश चाहर, विष्णु चाहर, राजवीर सिंह सिकरवार, विजय कुशवाह, सोनू शर्मा, सुरेश कश्यप, अनुज सिंह मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive