आगरा. ब्यूरो शहर से 100 बसों में रामभक्तों का हुजूम अयोध्या के लिए रवाना होगा. करीब 6 हजार श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. इसकी तैयारियों लेकर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में बैठक हुई.


श्रद्धालुओं की यात्रा हो सुगमकेंद्रीय मंत्री ने बताया कि सैकड़ों वर्षों के विधिक संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। आगरा के श्रद्धालुओं को श्री रामलला के दिव्य दर्शन कराने हेतु 100 बसों की व्यवस्था की गई है, जिसमें 06 हजार से अधिक रामभक्त अयोध्या नगरी जाकर दर्शन करेंगे। बैठक में श्रद्धालुओं हेतु बसों के ठहराव हेतु मंडी समिति, जीआईसी मैदान तथा आगरा कैंट आदि स्थानों पर विचार किया गया। श्रद्धालुओं की सुगम, सरल और सुरक्षित दर्शन यात्रा हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ। जीएस धर्मेश, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, दिगंबर सिंह धाकरे, पार्षद गौरव शर्मा, नवीन गौतम आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive