आगरा. ब्यूरो इंडियन फुटवियर डेवलपमेंट काउंसिल आईएफडीसी द्वारा आयोजित आगरा फुटवियर एक्सपो में देशभर के विभिन्न राज्यों और इटली स्पेन जर्मनी के स्टॉल भी सजे. तीन दिन में 800 करोड़ का कारोबार हुआ. 10 हजार से अधिक विजिटर पहुंचे. एक्सपट्र्स ने कहा कि विश्व बाजार की मांग ङ्क्षसथेटिक शू की ओर बढ़ रही है जबकि हमारा लेदर का काम अधिकांश है. ऐसे में आगामी छह वर्ष में 75 परसेंट ङ्क्षसथेटिक शू की मांग होगी. इस पर सभी निर्माताओं ने ङ्क्षसथेटिक कारोबार को बढ़ाने और नई ऊंचाइयों पर ले जाने का निर्णय लिया.

ब्रांडिंग पर करना होगा फोकस
सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में चल रहे तीन दिवसीय आगरा फुटवियर एक्सपो का समापन रविवार को हुआ। आईएफडीसी के सीईओ शिव नौपुत्रा ने कहा कि विश्व फुटवियर की राजधानी बनने की ओर आगरा अग्रसर है। पहली बार जूता, कंपोनेंट और मशीनरी का संयुक्त बाजार सजा। देशभर ही नहीं विदेश से सहभागिता हुई। हर वर्ष इस तरह का बाजार सजाया जाएगा। स्थानीय निर्माताओं को उत्पादन और गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही अपनी ब्रांङ्क्षडग के लिए जुटना होगा। इस तरह के आयोजन निर्माताओं के लिए उचित पटल हैं। सदस्य प्रदीप वासन ने बताया कि निर्माताओं को ऑर्डर मिलना अच्छे संकेत हैं। कानपुर से आए डॉ। जफर नफीस ने बताया कि उनका लेदर उत्पाद का कारोबार है। एक्सपो के माध्यम से मशीनरी और कंपोंनेट भी एक स्थान पर मिला, ये बेहतर है। दिल्ली से आए विवेक ङ्क्षसह ने बताया कि एक्सपो में तकनीक के साथ दूसरे उत्पादों के बारे में जानने का अवसर मिला। कूलर और सोलर पैनल इंडस्ट्री की भी विभिन्न वैरायटी मौजूद थी। लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिक विकास के साथ ही आर्थिक विकास को गति देने के लिए इस तरह के एक्सपो उपयोगी हैं। एक छत के नीचे सभी जूता इंडस्ट्रीज से जुड़ी सभी आवश्यकता पूरी हो रही हैं। इस दौरान भीम युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप पिप्पल, आगरा सोल एंड शूज कंपोनेंट के अध्यक्ष विनोद शीतलानी, अनिल गौतम, प्रवीण तलवार, प्रदीप पुरी, रिपुदमन ङ्क्षसह आदि मौजूद थे।

----
ईवा स्लीपर ब्रांड को कर रही फेल
एक्सपो में सोनीपत से आए निर्माता रिषभ ने बताया कि वे कई वर्षों से ईवा स्लीपर का निर्माण कर रहे हैं। इसका मूल्य 300 से 350 रुपए तक है। उन्होंने दावा किया कि अन्य ब्रांड से उनकी गुणवत्ता कहीं कम नहीं है, बल्कि मूल्य एक तिहाई हैं.वे कई दूसरी नामी कंपनियों को अपने उत्पादों को उपलब्ध कराते हैं।


- 3 दिवसीय किया गया आयोजन
- 10 हजार से अधिक विजिटर्स पहुंचे
- 800 करोड़ का हुआ कारोबार

Posted By: Inextlive