आगरा. ब्यूरो जबड़े की रसौली दांतों की हड्डी गलने लगती है का रूट कैनाल ट्रीटमेंट से इलाज संभव है. दांतों में झनझनाहट होने पर नजरअंदाज न करें. रविवार को द ताज कनवेंशन सेंटर फतेहाबाद रोड पर आयोजित एंडोडोन्टिक एक्सीलेंस फाउंडेशन ईईएफ की वर्कशॉप में रूट कैनाल ट्रीटमेंट का प्रशिक्षण दिया गया.

प्रदेश का पहला आयोजन
रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित दि ताज कनवेंशन सेंटर पर एंडोडोटिंक एक्सीलेंस फाउंडेशन(ईईएफ) द्वारा प्रदेश की पहली 'टैकिल द क व्र्सÓ विषय पर सेमिनार एवं वर्कशाप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ। एसके कठारिया (एसएन मेडिकल कॉलेज के दंत रोग विभाग के विभागाध्यक्ष), मुख्य वक्ता डॉ। सनिल नाटेकर(गोवा), डॉ। आरके त्रिपाठी(प्रिंसिपल एचओडी अलीगढ़ मुस्लिम विवि), डॉ। एसके मिश्रा(एएमयू), डॉ। अजय नागपाल (एचओडी केडी डेंटल कॉलेज, मुथरा), डॉ। विवेक शाह(अध्यक्ष आईडीए, आगरा), डॉ। अनिल वर्मा, डॉ। यूनुस खान, ईईएफ अध्यक्ष डॉ। सुषमा प्रतिहार, सचिव डॉ। असीम शिरोमणि, कोषाध्यक्ष डॉ। अमित नारायण ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बचपन की चोट भी होगी ठीक
सेमिनार के दौरान डॉ। सनिल नाटेकर ने बताया कि दांतों की घुमावदार और पतली जड़ों को भी अब रूट कैनाल की नवीनतम तकनीक से बचाया जा सकता है। इतना ही नहीं जिन दांतों में बचपन में चोट लगने के कारण हड्डी में रसौली बन जाती है, उसका भी अब बिना चीरे के रूट कैनाल ट्रीटमेंट और बायोसिरेमिक सीलर द्वारा इलाज संभव है। ईईएफ अध्यक्ष डॉ। सुषमा प्रतिहार ने मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए बताया कि डॉ। सनिल नाटेकर विश्व प्रसिद्ध माइक्रो एन्डोडोन्टिस्ट हैं। वे एंडोडोन्टिस्क रिडिफाइंड और एंडो टूल्स के निदेशक भी हैं। विश्व में वे हजारों डेंटिस्ट को रूट कैनाल विधि का प्रशिक्षण दे चुके हैं। मीडिया को-ऑर्डिनेटर डॉ। चकित माहेश्वरी ने बताया कि सेमिनार में आगरा सहित अलीगढ़, हाथरस, ग्वालियर, मथुरा, दिल्ली आदि से करीब 125 डेंटिस्ट ने सहभागिता की।

लाइव डेमोस्ट्रेशन से दी जानकारी
आयोजन के दूसरे सेशल में हुई वर्कशॉप में लाइव डेमोस्ट्रेशन द्वारा रूट कैनाल की हर जटिल तकनीक के बारे में डॉ। सनिल नाटेकर ने डॉक्टर्स को अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य संयोजक डॉ। आशीष गुप्ता, डॉ। दीपक कुरुप, डॉ। विपुल अरोड़ा, डॉ। पुनीत श्रीवास्तव, डॉ। श्रेया मल्होत्रा, डॉ। दीप्ति श्रीवास्तव, डॉ। भारत चौहान, डॉ। जया पम्बू, डॉ। राहुल तेहरिया, डॉ। वैभव कृष्ण सिंह आदि उपस्थित रहे।

फोटो, कैप्शन। फतेहाबाद रोड स्थित द ताज कन्वेंशन सेंटर पर एंडोडोन्टिक एक्सीलेंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित टैकल द कव्र्स सेमिनार में दंत चिकित्सकों को संबोधित करते गोवा से आए मुख्य वक्ता डॉ सनिल नाटेकर।

Posted By: Inextlive