आगरा. ब्यूरो अगर आपका बच्चा वैन या बस से स्कूल जाता है तो परेशानी उठाने के लिए तैयार हो जाइए. तीन मई से आपको ही उन्हें स्कूल छोडऩे जाना पड़ेगा. अब तक आपके बच्चे को स्कूल ले जा रही वैन या बस नहीं आएगी. क्योंकि उसकी ड्यूटी चुनाव में लगी हुई है.

पेरेंट्स के सामने दिक्कत
खंदारी निवासी राकेश सिंह भोपाल में एक कंपनी में जॉब करते हैं। यहां उनकी वाइफ राधा और दो बच्चे रहते हैं। बच्चों को स्कूल आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने स्कूल वैन लगा रखी है। लेकिन मंगलवार को स्कूल वैन चालक चुनाव में ड्यूटी के चलते दो मई से 9 मई तक नहीं आने की बोल गया है। राधा के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है कि वह किस तरह बच्चों को स्कूल भेजें। इस तरह की समस्या सिर्फ राधा के सामने ही नहीं, बल्कि शहर के हजारों पेरेंट्स के सामने आ खड़ी हुई है।

वाहनों का किया जा रहा अधिग्रहण
लोकसभा चुनाव के तहत सात मई को आगरा में मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए स्कूली वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। इनका तीन मई से अधिग्रहण किया जाएगा। इनमें बड़ी संख्या में स्कूली वाहन भी हैं। जिनमें वैन और बस शामिल हैं। ऐसे मे पेरेंट्स के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बच्चों को उन्हें खुद ही स्कूल्स छोडऩे जाना पड़ेगा।


चुनाव में ड््यूटी के चलते वैन वाला बच्चों को स्कूल छोडऩे के लिए नहीं आएगा। ऐसे में पेरेंट्स को ही बच्चों को छोडऩे जाना पड़ेगा।

चुनाव के दौरान किसी कोई दिक्कत न हो इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए। स्कूल वाहन चालकों ने तो पांच से सात दिन की छुट्टी कर दी है।

अधिकतर पेरेंट्स स्कूल वाहन से ही बच्चों को भेजते हैं। ऐसे में चुनाव संपन्न होने तक बच्चों को परेशानी उठानी पड़ेगी।


-------------------

चार मई से रोडवेज बस में सफर होगा मुश्किल

चार से आठ मई तक चुनावी ड्यूटी में रहेंगी 200 से अधिक बसें
- मतदान के लिए 997 बसों और 1471 हल्के वाहनों की जरूरत आगरा। आगरा से नई दिल्ली हो या फिर लखनऊ व प्रयागराज, अलीगढ़। इन शहरों के लिए जाना चार मई से कठिन हो जाएगा। गर्मी के बीच सीट मिलेगी या नहीं, ये पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर निर्भर करेगा। कारण, चार से आठ मई तक रोडवेज की 200 से अधिक बसें चुनावी ड्यूटी में रहेंगी। जरूरत पडऩे पर बसों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। इसी तरह से इलेक्ट्रिक बसों में भी कटौती की जा रही है। ऐसी बसें तीन मई से गल्ला मंडी फिरोजाबाद रोड पहुंचना शुरू हो जाएंगी।

सात मई को डाले जाएंगे वोट
आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा का मतदान सात मई की सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। छह मई को गल्ला मंडी फिरोजाबाद और मंडी समिति खेरागढ़ से पोङ्क्षलग पार्टियां रवाना होंगी। यह पहला मौका है जब दोनों लोकसभा क्षेत्र की पार्टियां अलग-अलग जगहों से रवाना की जा रही हैं। ऐसे में बसों और हल्के वाहनों की अधिक जरूरत पड़ रही है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन आलोक कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में 2,468 वाहनों को लगाया जा रहा है। यह वाहन पोङ्क्षलग पार्टियों को जाने और छोडऩे से लेकर पैरामिलिट्री फोर्स को पहुंचाएंगे। इसमें 997 बसें और 1471 हल्के वाहन शामिल हैं। चार मई को सभी वाहन प्रशासन को देने होंगे। वाहन न देने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। हल्के वाहन डायट परिसर पचकुइयां में तीन मई तक खड़े होंगे। उन्होंने बताया कि सीएनजी बस नवीन गल्ला मंडी फिरोजाबाद रोड और डीजल बस मंडी समिति खेरागढ़ में चार मई तक पहुंचेंगे। उधर, आगरा परिक्षेत्र रोडवेज में 613 बसें हैं। 100 इलेक्ट्रिक बसें हैं। 200 रोडवेज और 35 इलेक्ट्रिक बसों का अधिग्रहण आठ मई तक के लिए किया गया है।


इतने वाहनों की होगी जरूरत
- 997 बसें
- 1471 हल्के वाहन

Posted By: Inextlive