आगरा. ब्यूरो पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते ताजनगरी के टेम्प्रेचर में तेजी से कमी आ रही है. रविवार की सुबह कोहरे के साथ हुई. दिनभर ठंडी हवा चलती रही. दिन और रात के टेम्प्रेचर में तेजी से कमी आई.


कोहरे के साथ हुई सुबहरविवार सुबह घने कोहरे के साथ हुई। ये सीजन का पहला घना कोहरा था। सुबह 10 बजे के बाद धूप के दर्शन हुए। लेकिन धूप की तपन ठंडी हवाओं के सामने नाकाफी साबित हुई। मैक्सिमम टेम्प्रेचर 22.6 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेम्प्रेचर 8.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी कोहरा परेशान करेगा। 25 दिसंबर को घने कोहरे की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही टेम्प्रेचर में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।

इस तरह रहेगा टेम्प्रेचरडेट मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेम्प्रेचर फोरकास्ट
25 दिसंबर 8 23 घना कोहरा


26 दिसंबर 8 23 सुबह कोहरा और ओस27 दिसंबर 9 23 सुबह कोहरा और ओस28 दिसंबर 9 22 सुबह कोहरा और ओस

29 दिसंबर 8 22 कोहरा और ओस30 दिसंबर 8 22 कोहरा और ओस

Posted By: Inextlive